Reel On Instagram: रीवा जिले में एमबीए की एक छात्रा कल से एक वीडियो को लेकर ट्रोल हो रही है. वीडियो में छात्रा ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के एक भड़काऊ बयान पर रील बनाया था, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई. वायरल वीडियो में छात्रा ने ओवैसी के 15 मिनट वाले भड़काऊ बयान पर लिप्सिंग की हैं. हालांकि बवाल बढ़ता देख एमबीए छात्रा को वीडियो डिलीट करना पड़ा है और वीडियो को लेकर उसने माफी भी मांग ली है.
अल्फिया ने ओवैसी के भाषण की लिप्सिंग करते हुए वीडियो अपलोड किया था
गौरतलब है अल्फिया खान ने असदुद्दीन ओवैसी के साल 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए भाषण की लिप्सिंग करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था,जिसमें ओवैसी ने कथित रूप से 15 मिनट का बार-बार जिक्र किया था. ओवैसी का यह बयान उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित का विस्तार था. अकबरूद्दीन ओवैसी ने अपने भड़काऊ बयान कहा था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लिया जाए तो....
अल्फिया खान के वीडियो को इंस्टाग्राम पर मिल चुके हैं 10 लाख से ज़्यादा व्यूज
ओवैसी के बयानों वाले ऑडियो की लिप्सिंग कर बुरी तरह फंसी अल्फिया खान के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 10 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. अल्फिया खान के वीडियो वायरल होने के बाद लोग अल्फिया पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अल्फिया के विवादित बयान को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग थाने पहुंच गए और अल्फिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
कौन है अल्फिया खान
रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की एमबीए छात्रा अल्फिया खान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर विवादित रील बना सुर्खियों में आईं अल्फिया इंस्टाग्राम पर अक्सर रील बनाती रहती हैं. फिलहाल, इंस्टाग्राम पर अल्फिया के फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख से ज़्यादा हैं. बड़ी बात यह है कि अल्फिया ने ओवैसी के विवादित ऑडियो वाला वीडियो नवंबर 2024 में पोस्ट किया था, जो अब जाकर वायरल हुआ है.
वीडियो में अल्फिया ओवैसी बंधु के 15 मिनट वाले भाषण की नकल कर रही हैं
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए विवादित वीडियो में अल्फिया खान असदुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले भाषण की नकल कर रही हैं. ओवैसी का यह भाषण 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान काफी विवादों में रहा था. अल्फिया ने इसी भाषण की नकल करते हुए अपनी रील बनाई और अब वीडियो पर विवाद बढ़ता हुआ देखकर अल्फिया ने वीडियो के लिए माफी मांग ली है, लेकिन लोग अल्फिया को कटघरे में खड़े कर रहे हैं.
वीडियो में अल्फिया खान बार-बार दोहरा रही हैं, '15 मिनट याद आया...?'
वायरल हो रहे रील में अल्फिया खान ओवैसी के शब्दों को दोहरा रही हैं कि 15 मिनट... 15 मिनट, याद आया.. हां पीछे बैठने वाले भी मुस्कुरा रहे हैं, मेरे पीछे बैठने वाले भी बोलो 15 मिनट. तेजी से वायरल हुए रील को अब तक 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग कह रहे हैं सिविल सेवा की तैयारी कर रही है अल्फिया नौकरशाह बनने के बाद कैसे काम करेगी, यह अंदाजा लगाया जा सकता है.
1 करोड़ का इनामी नक्सली: खतरनाक हिड़मा का गुरु चलपति था मास्टर ट्रेनर, 37 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़ा तो मारा गया
सोशल मीडिया पर लोगों ने अल्फिया के वीडियो को भड़काने की कोशिश बताया
अल्फिया खान के वीडियो को भड़काने की कोशिश करने वाला वीडियो करार दिया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ यूजर्स ने अल्फिया खाने के वीडियो को दंगा भड़काने की कोशिश करने वाला वीडिया कहा है. एक यूजर ने MP पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि ये खुलेआम दंगा करने की चुनौती दे रही हैं, इन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
वीडियो पर आपत्ति जताते हुए ABVP ने अल्फिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
वहीं, वीडियो को लेकर थाने पहुंची एबीवीपी ने एमबीए छात्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वीडियो के विरोध आपत्ति प्रकट करते हुए एबीवीपी ने अल्फिया को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे है, जिसके बाद छात्रा ने विवादित वीडियो को डिलीट कर दिया है अपने पोस्ट से आहत हुए लोगों से माफी मांग ली है.
ये भी पढ़ें- Unique Style Marriage: न घोड़ी, न बग्घी, न लग्जरी कार, ट्रैक्टर पर सवार होकर शादी में पहुंचा दूल्हा