Reel Addiction : ये रील की दिवानगी है या पागलपन! आखिर रील के चक्कर में लोग अपनी जान की परवाह क्यों नहीं कर रहे हैं ? गुना में रील के खुमार ने एक युवक की जिंदगी को लील ली. दरअसल, गुना डैम में छलांग लगाकर रील बनवाने की लत युवक को महंगी पड़ गई. उसका दोस्त रील बनाता रहा और युवक डैम में कूदने के बाद पानी में डूब गया. यह हादसा रविवार की शाम साढ़े चार बजे धरनावदा थाना क्षेत्र की रुठियाई पुलिस चौकी के तहत आने वाले गोपीकृष्ण सागर डैम में हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक की तलाश शुरू कर दी है. देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला. उसकी तलाश जारी है.
दोस्त के साथ गया था युवक
शहर में कुशमौदा पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले दीपेश पुत्र क्षेत्तर सिंह लोधी उम्र 20 वर्ष अपने दोस्त राज के साथ रविवार शाम गोपीकृष्ण सागर घूमने गया था. यहां डैम के फाटक वाली जगह पर पहुंचकर युवक ने अपने दोस्त को मोबाइल देकर कहा मैं ऊंचाई से पानी में कूदता हूं और तुम मेरी रील बनाना. उसके दोस्त ने ऐसा ही किया.
ये भी पढ़ें- MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश में 10 IPS अफसरों के तबादले, तीन जिलों के बदले गए SP
टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
जब युवक डैम में कूदा तब उसका दोस्त रील बना रहा था. युवक पानी में कूदने के बाद बाहर नहीं आ सका और कुछ देर तैरने की कोशिश करने के बाद पानी में समा गया. घबराए दोस्त ने आसपास के लोगों व स्वजन और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे बल के साथ पहुंचे और युवक की तलाश की. काफी तलाश के बाद भी युवक नहीं मिला, तो एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया.सोमवार दोपहर 1:30 बजे युवक का शव बरामद हो गया है, और पोस्टमार्टम के लिए भैजा है गुना जिला अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़ें- एमपी में खाद संकट के बीच दुकानदार काट रहे थे चांदी, सरकारी अफसरों के पहुंचने पर मची खलबली