MP News: सांप ने साधु को काटा तो उसे जिंदा लेकर पहुंच गए अस्पताल, देखते ही मचा हड़कंप

Snake Bite: साधु डॉक्टर से बोला, 'साथ लेकर आया हूं सांप को.. देखकर इलाज करो. सांप को देखकर अस्पताल में मौजूद लोग और और डॉक्टर सभी घबरा गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डब्बे में बंद सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा साधु

Shivpuri: अगर सांप किसी व्यक्ति को काट ले, तो सांप के डर से ही वह बेहोश हो जाता है... लेकिन, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां साधु को सांप (Snake) ने काटा तो साधु जिंदा सांप को एक डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंच गया. डॉक्टर से कहने लगा कि इसे देखकर मेरा इलाज करो. जिंदा सांप को देखकर अस्पताल के लोग दहशत में आ गए. 

सांप को देख डर गए लोग

डिब्बे में बंद सांप को देखकर आसपास मौजूद मरीज और नर्सिंग स्टाफ के साथ डॉक्टर भी चक्कर गिन्नी होकर साधु की तरफ टकटकी लगाए देखते रहे.अस्पताल में हड़कंप जैसी स्थिति बन गई. फिलहाल डॉक्टरों ने साधु का इलाज शुरू कर दिया और वह अब पूरी तरह से खतरे से बाहर बताया गया. डॉक्टर ने कहा कि आधे से ज्यादा मरीज सांप काटने के बाद डर के कारण तकलीफ में आते हैं, लेकिन साधु ने बहादुरी दिखाते हुए खुद को संभाले रखा. यह अपने आप में बड़ी बात है.

ये भी पढ़ें :- 'मेरा अगला टारगेट अंबानी'... अचलेश्वर मंदिर की पेटी से निकला धमकी भरा स्टांप, जांच में जुटी पुलिस

मंदिर में घुसते ही सांप ने साधु को डंसा

बताया गया कि पंडित बचन गिरी पोहरी के बटका खेड़ी के रहने वाले हैं. वह एक मंदिर की पूजा अर्चना करते हैं. सोमवार को भी वह मंदिर में पूजा करने के लिए जैसे ही दाखिल हुए, वैसे ही मंदिर में पहले से मौजूद सांप ने उन्हें अपना निशाना बनाकर दोनों जहरीले दांत उनके हाथ में गड़ा दिए. साधु डरे नहीं और उन्होंने किसी तरह सांप को एक डिब्बे में बंद किया और सीधे अस्पताल लाकर डॉक्टर को दिखाते हुए बोले कि मेरा इलाज शुरू करो.

ये भी पढ़ें :- MP का यह बांध टूटा, सड़क बही और आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क टूटा

Topics mentioned in this article