विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2024

स्टेज पर दूल्हे को देख दुल्हन हुई नाराज, वरमाला से किया इनकार, कहा- फिल्टर्ड फोटो में था हैंडसम

Gwalior News: यूपी के आगरा (Agra Uttar Pradesh) की रहने वाली युवती ममता की शादी ग्वालियर के उटीला गांव में रहने वाले अनिल नामक युवक से तय हुई थी. शादी तय करने‌‌ के समय युवती के परिजनों से लड़के की मुलाकात हुई थी, वहीं युवती को मोबाइल पर ही फोटो दिखाकर शादी पक्की कर दी थी गई थी.

स्टेज पर दूल्हे को देख दुल्हन हुई नाराज, वरमाला से किया इनकार, कहा- फिल्टर्ड फोटो में था हैंडसम

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में विवाह (Wedding) के दौरान तब अप्रिय स्थिति पैदा हो गई जब एक दुल्हन (Bride) ने यह कहते हुए दूल्हा (Groom) के गले में वरमाला डालने से इनकार कर दिया कि दूल्हा उसे पसंद नहीं है. जिस लड़के की फोटो दिखाई थी वह फिल्टर (Filtered Photo) लगाकर तैयार की गई थी, जिसमे युवक सुंदर दिख रहा था. कई घंटे चली पंचायत और समझाइश के बाद भी जब युवती नहीं मानी तो दोनों पक्षों के परिजनों ने शादी न करने का फैसला किया और बैंड (Band), बाजा, बारात (Barat) दूल्हे को लेकर बैरंग वापस लौट गई.

क्या है पूरा मामला?

मामला उटीला गांव का है. यहां एक परिवार में चल रहे शादी समारोह के दौरान तब अजीब स्थिति पैदा हो गई जब वधु ने लड़के की शक्ल देखकर शादी करने से इन्कार कर दिया. इतना ही नहीं लड़की ने वर पक्ष (Ladke Walon) पर यह आरोप भी लगाया कि शादी पक्की होने के समय जो फोटो उसे दिखाया गया था वो मोबाइल से फिल्टर किया गया था. इसके बाद समारोह में हड़कंप मच गया.

यूपी के आगरा (Agra Uttar Pradesh) की रहने वाली युवती ममता की शादी ग्वालियर के उटीला गांव में रहने वाले अनिल नामक युवक से तय हुई थी. शादी तय करने‌‌ के समय युवती के परिजनों से लड़के की मुलाकात हुई थी, वहीं युवती को मोबाइल पर ही फोटो दिखाकर शादी पक्की कर दी थी गई थी. इसके बाद आगरा से लड़की वाले शादी करने उटीला आ गए, लेकिन जब दूल्हा‌-दुल्हन (Groom & Bride) शादी के समय स्टेज (Wedding Stage) पर आए तो दुल्हन ने दूल्हे की‌ शक्ल देखकर शादी से ही इनकार कर दिया और वरमाला भी हटा दी.

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी हंगामा हुआ और मामला थाने (Police Sation) तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस (Police) ने वर-वधू पक्ष के बीच समझौता कराया और इसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से शादी करने से इन्कार कर दिया.

यह भी पढ़ें :

** नए ठेकेदार का कारनामा, MRP से ज्यादा दाम में बेच रहा शराब, मदिरा प्रेमियों में गुस्सा, आबकारी विभाग मौन

** RTE: रिपोर्ट में फीस व अन्य खामियाों का हुआ खुलासा, 35 स्कूलों को थमाए गए नोटिस, आपके बच्चे तो यहां नहीं

** BJP का अनोखा प्रचार: भारत के दुश्मन नहीं चाहते, मोदी वापस आए... देखिए PM के विकसित भारत संकल्प का ये वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close