MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में विवाह (Wedding) के दौरान तब अप्रिय स्थिति पैदा हो गई जब एक दुल्हन (Bride) ने यह कहते हुए दूल्हा (Groom) के गले में वरमाला डालने से इनकार कर दिया कि दूल्हा उसे पसंद नहीं है. जिस लड़के की फोटो दिखाई थी वह फिल्टर (Filtered Photo) लगाकर तैयार की गई थी, जिसमे युवक सुंदर दिख रहा था. कई घंटे चली पंचायत और समझाइश के बाद भी जब युवती नहीं मानी तो दोनों पक्षों के परिजनों ने शादी न करने का फैसला किया और बैंड (Band), बाजा, बारात (Barat) दूल्हे को लेकर बैरंग वापस लौट गई.
क्या है पूरा मामला?
मामला उटीला गांव का है. यहां एक परिवार में चल रहे शादी समारोह के दौरान तब अजीब स्थिति पैदा हो गई जब वधु ने लड़के की शक्ल देखकर शादी करने से इन्कार कर दिया. इतना ही नहीं लड़की ने वर पक्ष (Ladke Walon) पर यह आरोप भी लगाया कि शादी पक्की होने के समय जो फोटो उसे दिखाया गया था वो मोबाइल से फिल्टर किया गया था. इसके बाद समारोह में हड़कंप मच गया.
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी हंगामा हुआ और मामला थाने (Police Sation) तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस (Police) ने वर-वधू पक्ष के बीच समझौता कराया और इसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से शादी करने से इन्कार कर दिया.
यह भी पढ़ें :