विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

Weather: MP में लू के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट, 46 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानें अपने इलाके में मौसम का हाल?

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां मंगलवार को पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. पिछले 13 दिनों से मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में मानसून के पहुंचने में लेट हो रहा है. ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बुरा है.

Weather: MP में लू के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट, 46 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानें अपने इलाके में मौसम का हाल?

Madhya Pradesh Rain-Heatwaves Alert: मध्य प्रदेश समेत उतर भारत में बीते 3 दिनों से सूरज के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जबकि 28 शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि बाकी के शहरों में भीषण गर्मी की संभावना जताई है. 

कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार 11 जून को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, डिंडौरी, सिवनी, मंडला, अनूपपुर और शहडोल में आंधी के साथ बारिश होने का संभावना जताई है. वहीं ग्वालियर, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, दतिया, गुना,सागर, दमोह, पन्ना, नीमच और मंदसौर में लू का अलर्ट जाकरी किया गया है. इसके अलावा राजधानी भोपाल में इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई शहरों में भीषण गर्मी रहेगी.

MP में 46 डिग्री के पार पहुंचा पारा

मंगलवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर के नौगांव में पारा सबसे अधिक रहा. यहां बीते दिन तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा नर्मदापुरम में 45.9 डिग्री सेल्सियस, गुना-खजुराहों में 45.4 डिग्री सेल्सियस,टीकमगढ़ में 45.2 डिग्री सेल्सियस,सागर में 45.0 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 44.6 डिग्री सेल्सियस, शिवपुरी में 44 डिग्री सेल्सियस, दमोह में 43.6 डिग्री सेल्सियस, राजधानी भोपाल में पारा 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मध्य प्रदेश में कब होगी मानसून की एंट्री

24 मई को देश में मानसून की एंट्री के बाद अब तक यह 18 राज्यों में फैल चुका है. बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के चलते पिछले 13 दिनों से मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा है, जिसके चलते मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में मानसून अब देरी से पहुंचेगा. मौसम विभाग की माने तो अगले 3 से 4 दिन तक मानसून के आगे बढ़ने की संभावना कम ही है. ऐसे में मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री 15 से 20 जून तक हो सकती है.

ये भी पढ़े: Monsoon 2025: MP में दस्तक से पहले कमजोर पड़ा मानसून, मध्य प्रदेश में कब होगी इसकी एंट्री? जानें ताजा अपडेट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close