Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में ठंड (Cold) का डबल अटैक जारी है. यहां कड़कड़ाती ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को मंडला का पारा 7 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. हालांकि अन्य जिलों में भी ठंड का प्रभाव महसूस हो रहा है. दरअसल, उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इन दिनों बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मध्य प्रदेश के अधिकतर शहर में देखने को मिल रहा है.
शिमला से ज्यादा ठंडा है MP का ये 2 शहर
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के मंडला शहर की रात सबसे ठंडी रही. यहां रात का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के छह शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा.
इधर, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में शीत लहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा शहर मंडला रहा
गुरुवार-शुक्रवार की रात भोपाल में तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं पचमढ़ी में पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे ठंडा पूर्वी हिस्से का मंडला शहर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
बैतूल में 9.4 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 9.4 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 8 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 9.5 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 7.4 डिग्री सेल्सियस और मलाजखंड में 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 10 डिग्री सेल्सियस और उज्जैन में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़े: Khandwa: मशाल जुलूस में भड़की आग, 50 से ज्यादा लोग झुलसे; 12 की हालत गंभीर