WEATHER TODAY : मध्य प्रदेश में बारिश कम होते ही तापमान में आया उछाल, उमस से जनता बेहाल

प्रदेश में बारिश रुकते ही तापमान बढ़ गया जिससे यहां के लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है पिछले 24 घंटे के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई वहीं कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे साथ ही तेज धूप भी निकाली जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी भी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मध्य प्रदेश में जहां बारिश नहीं होगी वहां उमस रहने की संभावना है
भोपाल:

Madhya Pradesh weather News : मौसम विभाग (weather department) ने आज यानी 22 सितंबर को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तरी उड़ीसा के आसपास एक निम्न दाब क्षेत्र लो प्रेशर एरिया उत्पन्न हुआ था और साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी पैदा हुआ था, जो मध्य क्षोभ मंडल तक फैला हुआ था, यह सरकुलेशन झारखंड (Jharkhand) के दक्षिण पश्चिम हिस्से पर जो उत्तरी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और उड़ीसा (Odisha) से लगा हुआ है, वहां पर अभी भी सक्रिय है और लगभग यह उत्तर पश्चिम दिशा की ओर रुख कर रहा है इस वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हुई है. 

यह भी पढ़ें : Top Event In MP-CG : CM शिवराज देंगे रोजगार की सौगात, चुनाव को लेकर रायपुर में बैठक- भूपेश बघेल होंगे शामिल

Advertisement

करना पड़ सकता है उमस का सामना

प्रदेश में बारिश रुकते ही तापमान बढ़ गया है, जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई वहीं कुछ हिस्सों में बादल और तेज धूप थी, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.

Advertisement

.पिछले 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वहीं भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर एवं चम्बल संभागों के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई.है.

Advertisement

इन जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान 

बालाघाट, डिंडोरी, मंडला/कान्हा और सिवनी में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, साथ ही बैतूल, छिंदवाड़ा/पेंच, कटनी, नरसिंगपुर, जबलपुर/एपी/भेड़ाघाट, दमोह, पन्ना/टीआर में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. उमरिया/बांधवगढ़, अनुपपुर/अमरकंटक और बुरहानपुर में बिजली के साथ हल्की आंधी होने की संभावना है . खंडवा, खरगोन, शहडोल, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, अलीराजपुर, धार, हरदा, नर्मदापुरम और बड़वानी में आधी रात के समय बारिश होने की संभावना है.

यहां के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, अशोकनगर, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, दमोह एवं छिंदवाड़ा जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के साथ यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट एवं सागर जिलों में भारी से अतिभारी वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें : MP CG : पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानिए आपके शहर में क्या हैं तेल के दाम
 

Topics mentioned in this article