MP में कड़ाके की ठंड, जानें कब मिलेगी राहत? IMD ने दी बड़ी खुशखबरी

MP Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की रात मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड रही. फिलहाल रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. प्रदेश का सबसे ठंडा शहर मंडला और शहडोल का कल्याणपुर रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Ka Mausam: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इधर, ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग घने कोहरे से ढक गया है. आज कई जगहों पर विजिबिजिटी 100 मीटर से भी कम है. IMD के मुताबिक, अगले 2 दिन तक कोहरे और तेज ठंड का असर रहेगा. हालांकि इसके बाद थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं 7 जनवरी तक कोहरा भी छंट जाएगा और दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. 

आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश में मौसम?

आज यानी 4 जनवरी, 2025 को ग्वालियर, छतरपुर, भिंड, दतिया, पन्ना, सतना, रीवा, श्योपुर, मुरैना, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं नीमच, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, जबलपुर, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, मैहर में मध्यम से घना कोहरा रहेगा.

Advertisement

5 डिग्री के नीचे पहुंचा मध्य प्रदेश का पारा

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की रात मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड रही. फिलहाल रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. प्रदेश का सबसे ठंडा शहर मंडला और शहडोल का कल्याणपुर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

यहां जानें अपने शहरों का हाल? 

नौगांव में 4.4 डिग्री सेल्सियस, पचमढ़ी में 4.6 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर के गिरवर में 4.6 डिग्री सेल्सियस, अशोकनगर के आंवरी में 5.5 डिग्री सेल्सियस, नीमच के मरुखेड़ा में 6.3 डिग्री सेल्सियस, रीवा-उमरिया में 6.4 डिग्री सेल्सियस, बालाघाट के मलाजखंड में 6.8 डिग्री सेल्सियस, रायसेन में 7.6 डिग्री सेल्सियस, सतना-टीकमगढ़ में 7.8 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 8.2 डिग्री सेल्सियस, छिंदवाड़ा-सीधी में 8.6 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 9 डिग्री सेल्सियस, बैतूल-रतलाम में 9.2 डिग्री सेल्सियस, गुना-सिवनी में 9.4 डिग्री सेल्सियस और दमोह में 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

इस दौरान बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 7 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 9.5 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में 11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़े: Paan ki Kheti: पान की खेती से MP का ये युवा किसान करता है लाखों की कमाई ! 10 लोगों को दे रहा रोजगार

Topics mentioned in this article