Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल, कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. हालांकि सोमवार से ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
MP में बारिश के आसार
23 दिसंबर से पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं, जिसके चलते तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. IMD के अनुसार, 2-3 डिग्री सेल्सियस तक 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोत्तरी हो सकती है.
ठंढ के बीच बारिश की दस्तक
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से मध्य प्रदेश में ठंढ के बीच 3 दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी. दतिया, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, हरदा, बैतूल, खंडवा, अलीराजपुर, बुरहानपुर, दमोज, छतरपुर में कहीं कहीं बारिश हो सकती है.
MP के इन जगहों पर छाया कोहरा
रविवार की सुबह भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, कटनी, सागर, दमोह, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया रहा. फिलहाल प्रदेश में पचमढ़ी और नौगांव सबसे ठंडा रहा.
पचमढ़ी में भी तापमान में हुई बढ़ोतरी
इधर,कड़ाके की ठंड के बीच अचानक रात और दिन के पारे में बढ़ोतरी देखी गई. यहां कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. हालांकि हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा नौगांव में 6 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 6.2 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़ में 6.8 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 8.2 डिग्री सेल्सियस और रायसेन में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.