MP Cold: MP के इस जिले में 1 डिग्री तक पहुंचा पारा, 36 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, कड़ाके की ठंड से 2 लोगों की मौत

Cold in MP: अनूपपुर में ठंड जानलेवा साबित हो रही है. यहां कड़कड़ाती ठंड ने 2 लोगों की जान ले ली है. इस बीच मध्य प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का पारा 1.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cold wave alert in MP: मध्य प्रदेश में अगले 2 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी. कई दिनों से पूरा मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. हालांकि इस बीच मध्य प्रदेश में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया. दरअसल, शनिवार को शहडोल के कल्याणपुर में पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 36 जिलों में शीतलहर, कोल्ड डे का अनुमान जताया है. वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर और शाजापुर में पेड़-पौधों की पत्तियों पर बर्फ जमने की आंशका जताई गई है. 

4 डिग्री से नीचे पहुंचा राजधानी भोपाल का पारा

मध्य प्रदेश के शहडोल के कल्याणपुर में पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में भी इस साल कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां एक ही रात में पारा 4 डिग्री सेल्सियस से लुढ़ककर 3.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. बता दें कि बीचे 10 सालों में भोपल दूसरी सबसे ठंडी रात रही. टीकमगढ़ जिले में तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

1.0 डिग्री पर पहुंचा हिल स्टेशन पचमढ़ी का पारा

उमरिया में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रही है. नदी किनारे घास मैदान में ओस की बूंदे जमने लगी है. उमरिया  में शनिवार-रविवार की पिछले दो साल का रिकॉर्ड टूट गया है. यहां रात में पारा 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिनभर सर्द हवाओं के चलते कंपकंपाने वाली ठंड महसूस हो रही है. मध्य प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का पारा 1.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. 

Advertisement

ठंड ने ली 2 लोगों की जान

अनूपपुर में ठंड जानलेवा साबित हो रही है. दरअसल, अनूपपुर में कड़कड़ाती ठंड ने 2 लोगों की जान ले ली है. अनूपपुर बस स्टैंड के पास नगरपालिका परिषद अनूपपुर द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति की ठंड के कारण मौत हो गई. जबकि पुष्पराजगढ़ के पीचरवाही गांव में एक बुजुर्ग महिला ने ठंड से दम तोड़ दिया है.    

ये भी पढ़े: MP में सरसी आइलैंड रिसॉर्ट! बोट पर कर सकते हैं लंच-डिनर, ठहरने का खर्च इतना? जानिए पर्यटकों के लिए क्या है खास?

Advertisement
Topics mentioned in this article