Rain Alert in MP: कहीं धूप तो कहीं छांव...कहीं बौछार, मध्य प्रदेश के 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

MP Weather Updates: मध्य प्रदेश में कहीं हल्की बारिश तो कहीं धूप-छांव की स्थिति रहेगी. हालांकि प्रदेश के 8 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Weather Forecast: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज-बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मध्य प्रदेश के सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, छिंदवाड़ा. डिंडोरी, पांदुर्णा, दमोह, सागर में तेज बारिश होने की आंशका है. साथ ही बिजली गिरने के आसार ज्यादा है. 

आज मध्य प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश 

उत्तरी गुजरात में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो रही है. पश्चिमी हिस्से में शुक्रवार को बारिश हुई. शनिवार, 13 जुलाई को सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, छिंदवाड़ा. डिंडोरी, जिलों में बारिश हो सकती है. हालांकि कहीं हल्की बारिश तो कहीं धूप-छांव की स्थिति भी रहेगी.

Advertisement

शनिवार को 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है. सीधी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा. डिंडोरी, अनूपपुर, पांदुर्णा, दमोह, सागर में तेज बारिश के आसार हैं, जबकि राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में कहीं धूप तो कहीं छांव तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. 

Advertisement

पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश में कितनी हुई बारिश ?

शुक्रवार को सीधी, गुना, नौगांव, भोपाल, मलाजखंड, खंडवा, टीकमगढ़, रीवा, रतलाम, खजुराहो और बैतूल में तेज बारिश हुई. IMD के मुताबिक, सीधी में 1.4 इंच, गुना में 1 इंच, नौगांव में 1 इंच, भोपाल में 1 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि मलाजखंड में 12 मिलीमीटर, खंडवा में 11 मिलीमीटर, टीकमगढ़ में 9 मिलीमीटर, रीवा में 4 मिलीमीटर, रतलाम में 3 मिलीमीटर, खजुराहो में 2 और बैतूल में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई.

Advertisement

ये भी पढ़े: Amarwara By Election Result: अमरवाड़ा उपचुनाव का रिजल्ट आज, 20 राउंड में होगा मतगणना, दांव पर लगी 9 उम्‍मीदवारों की साख

पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश में कैसा रहा तापमान?

मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो खजुराहो में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा, टीकमगढ़ और नरसिंहपुर में 35.0 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, गुना में 34.4 डिग्री सेल्सियस, मंडला में 33.6 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में 33.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, सागर और दमोह में 33.0 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 32.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी  में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बैतूल में 23.7 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 24.3 डिग्री सेल्सियस, मलाजखंड में 23.5 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 24.4 डिग्री सेल्सियस,  सिवनी और छिंदवाड़ा में 24.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

ये भी पढ़े: सिख बटालियन की तर्ज पर MP में आदिवासी बटालियन बनाने की मांग, मंत्री बोले- '3 जनजातियों को मिलेगा विशेष लाभ'

Topics mentioned in this article