Ujjain Railway Station VIDEO: मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म तथा कोच के बीच गिर गई. इस खौफनाक पल में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक हेड कांस्टेबल ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से महिला की जान बचा ली. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को मामले की जानकारी सार्वजनिक हुई.
उज्जैन RPF टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि गाड़ी नंबर 19712 में संजना यादव पति राजेश यादव उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी सीहोर, अपने परिवार के साथ नीमच जा रही थीं. महिला कोच M2 में यात्रा कर रही थी. जब ट्रेन उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आकर रुकी, तब संजना यादव नीचे उतरीं और खाने-पीने का सामान लेने लगीं.
यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई
इसी दौरान ट्रेन के चलने के बाद वह जल्दबाजी में दोबारा कोच में चढ़ने लगीं. तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर कोच और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गईं. कुछ सेकंड के लिए वहां मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और महिला की जान पर सीधा खतरा बन गया.
उज्जैन में बड़ा रेल हादसा टल गया
घटना को देखते ही ट्रेन में एस्कॉर्टिंग पार्टी में तैनात RPF हेड कांस्टेबल रामाश्रे पाल ने बिना एक पल गंवाए तुरंत महिला की ओर दौड़ लगाई. उन्होंने साहस दिखाते हुए महिला को मजबूती से पकड़कर बाहर की ओर खींचा और सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर ले आए. उनकी तत्परता से उज्जैन में एक बड़ा रेल हादसा टल गया.
टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हेड कांस्टेबल पाल ने जोखिम उठाकर महिला की जान बचाई. हादसे में महिला को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ठीक कर दिया गया. इसके बाद महिला को उसी ट्रेन से परिजनों के साथ नीमच के लिए रवाना कर दिया गया.
रेलवे प्रशासन और RPF अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल रामाश्रे पाल के इस साहसिक और सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है. वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर यात्रियों से अपील की गई है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें : GRP जवान ने CPR देकर बचाई श्रद्धालु की जान; अब मिलेगा अवॉर्ड!