विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 24, 2024

रोज़गार की तलाश में 15 वर्ष भटके, घरवालों ने मृत समझ किया अंतिम संस्कार, अब लौट के बैगा घर को आए

MP News: बैगा परिवार से आने वाले बिरिजलाल पढ़े-लिखे नहीं है. वे रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे. बृजलाल ने बताया कि वह भटकते-भटकते केरल पहुंच गए थे, वहां उन्होंने सुपारी के खेत में काम किया. इसके अलावा नारियल पानी बेचा. वहीं ये काम करने के बाद हावड़ा से मसूरी और दिल्ली जैसे शहरों तक पहुंच गया. जब वह झारखंड के जमशेदपुर पहुंचा तब वहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनसे पूछताछ करके अपने संगठन में रखा. उसके बाद बिरिजलाल ने जो पता बताया उसके आधार पर समाजसेवियों द्वारा उन्हें बालाघाट लाया गया. 

रोज़गार की तलाश में 15 वर्ष भटके, घरवालों ने मृत समझ किया अंतिम संस्कार, अब लौट के बैगा घर को आए

Madhya Pradesh News: बैगा जनजाति (Baiga tribe) के परिवार का मुखिया जिसको उसके ही परिवारजनों और रिश्तेदारों ने मृत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया था, वह बैगा अब एक बार फिर अपने परिजनों के बीच है. वह पूरी तरह से स्वस्थ है और जीवित भी है. उसकी वापसी का परिवारवालों, रिश्तेदारों और गांव के लोगों ने लंबा इंतजार किया था. अब जब वह सकुशल वापस आ गया है तो इन सभी के चेहरों पर एक बार फिर से मुस्कान आ गई है.

टाटानगर से बालाघाट में हुई वापसी

15 वर्षों के इंतजार के बाद आज जमशेदपुर, झारखंड के टाटानगर से ट्रेन द्वारा बिरिजलाल की सकुशल घर वापसी हुई है.  आज सुबह बालाघाट पहुंचने पर सर्व समाज के समाज सेवियों द्वारा इस 52 वर्षीय बैगा आदिवासी बिरिजलाल का जोरदार स्वागत, अभिनंदन एवं नए जीवन को लेकर शुभकामनाएं दी गईं.

बिरिजलाल ने जिस तरह से पिछले 15 साल बिताए वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. देश में कई हिस्सों में उन्होंने भटक-भटक कर अपने जीवन के 15 वर्ष काट दिए.

क्यों भटकना पड़ा?

बैगा परिवार से आने वाले बिरिजलाल पढ़े-लिखे नहीं है. वे रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे. बृजलाल ने बताया कि वह भटकते-भटकते केरल पहुंच गए थे, वहां उन्होंने सुपारी के खेत में काम किया. इसके अलावा नारियल पानी बेचा. वहीं ये काम करने के बाद हावड़ा से मसूरी और दिल्ली जैसे शहरों तक पहुंच गया. जब वह झारखंड के जमशेदपुर पहुंचा तब वहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनसे पूछताछ करके अपने संगठन में रखा. उसके बाद बिरिजलाल ने जो पता बताया उसके आधार पर समाजसेवियों द्वारा उन्हें बालाघाट लाया गया. 

नक्सल प्रभावित पथरी के ग्राम लहंगा कन्हार के सोम टोला निवासी बृजलाल को देखने के बाद अब गांव वालों की आंखों में आंसू छलक पड़े. वहीं उनके जिन घर वालों ने उन्हें मृत समझ कर तेरहवीं तक का कार्यक्रम कर दिया था और वे सभी अब उनकी वापसी को एक चमत्कार मान रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में शिवराज सिंह चौहान ने I.N.D.I.A पर साधा निशाना, कहा 400 प्लस सीटें जीतेगी BJP

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
रोज़गार की तलाश में 15 वर्ष भटके, घरवालों ने मृत समझ किया अंतिम संस्कार, अब लौट के बैगा घर को आए
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;