Voter Adhikar Yatra: बिहार में PM मोदी के खिलाफ राहुल गांधी का बयान; MP के मंत्री ने दिया ऐसा जवाब

MP Politics: मंत्री सारंग ने राहुल गांधी से मांग की कि वे तुरंत सार्वजनिक रूप से देश की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगें. उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी ऐसा नहीं करते हैं तो जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Voter Adhikar Yatra: बिहार में PM मोदी के खिलाफ राहुल गांधी का बयान; MP के मंत्री ने दिया ऐसा जवाब

Voter Adhikar Yatra Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में बिहार के दरभंगा में वोट अधिकार यात्रा के भरे मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी ने राजनीति की गरिमा और लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को तार-तार किया है. यह घटना कांग्रेस पार्टी और नेहरू परिवार के संस्कारों का प्रत्यक्ष प्रमाण है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का असली चरित्र और चाल एक बार पुनः जनता के सामने उजागर हुआ है.

सुनिए सारंग ने क्या कहा?

अक्षम्य अपराध : BJP विधायक विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की असभ्य और आपत्तिजनक शब्दावली का कोई स्थान नहीं है. जनता इस अमर्यादित व्यवहार को कभी क्षमा नहीं करेगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपनी राजनीतिक कुंठा और हताशा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे वैश्विक नेता के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर अक्षम्य अपराध किया है. मंत्री सारंग ने राहुल गांधी से मांग की कि वे तुरंत सार्वजनिक रूप से देश की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगें. उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी ऐसा नहीं करते हैं तो जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

विश्वास सारंग ने कहा कि नरेंद्र मोदी किसी के रहमो करम से नहीं, बल्कि भारत की 140 करोड़ जनता के विश्वास और आशीर्वाद से प्रधानमंत्री बने हैं. ऐसे में उनके अपमान का सीधा अर्थ देश की जनता और लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई है. चाहे वह स्वतंत्रता के बाद की नीतियां हों, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे हों या अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि कांग्रेस ने अपने बयानों और कार्यों से देश की प्रतिष्ठा को नुकसान ही पहुंचाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Vote Chori Row: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का BJP पर वार; कहा- MP में वोट चोरी से बनी सरकार, लगाए ये आरोप

यह भी पढ़ें : BJP नेता ने मांगी इच्छा मृत्यु; पूर्व CM बघेल ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानिए दोनों के बीच क्या हुई बात

Advertisement

यह भी पढ़ें : Sarkari Bungalows: पूर्व मंत्री के घर में चोरी; अब प्रशासन की नींद खुली, सरकारी आवास खाली करने का नोटिस

यह भी पढ़ें : MP बना देश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य; इन जगहों में है सबसे ज्यादा डिमांड, इतना है प्रोडक्शन

Advertisement