Vote Chori Row: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का BJP पर वार; कहा- MP में वोट चोरी से बनी सरकार, लगाए ये आरोप

Vote Chori in MP: नेता प्रतिपक्ष ने भोपाल में प्रेस वार्ता के माध्यम से 'वोट चोरी' को लेकर जनता के सामने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किए और एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी जी द्वारा "वोट चोरी" के खुलासे ने देश को झकझोर दिया है. मध्यप्रदेश भी इस सुनियोजित चुनावी षड्यंत्र का बड़ा शिकार है."

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Vote Chori: नेता प्रतिपक्ष ने वोट चोरी के मुद्दे पर किया खुलासा

Vote Chori in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में भी वोट चोरी के आरोपों की गूंज सुनाई दे रही है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में खुलासा किया है. उमंग सिंघार ने कहा- मध्यप्रदेश में वोट चोरी कर बीजेपी ने
सरकार बनाई है. कांग्रेस नेता ने 27 से ज्यादा सीटों पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "चुनाव आयोग ने बीजेपी की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मतदाता सूची देने में ही गड़बड़ी है. चुनाव आयोग खुद चोरी करवा रहा है."

Advertisement

हर दिन बढ़ें लगभग 26 हजार वोट बढ़ें

उमंग सिंघार ने मतदाता सूची दिखाते हुए कहा कि "2 महीने में 16 लाख वोटर बढ़ गए. हर दिन लगभग 26 हज़ार वोट बढ़े. 2 दिसम्बर 2022 जो 8 लाख नकली डुप्लीकेट वोटर हटाने का निर्देश दिया. हमने RTI से जानकारी मांगी तो जवाब दिया गया डिजिटल डेटा नही रखते हैं. सेवड़ा में 2 महीने में 7,609 वोटर बढ़े यहां हार का अंतर महज 2000 से अधिक था. 2 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्ञानेश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के एजेंट लग रहे थे. चुनाव आयोग अपनी संवैधानिक ड्यूटी से भाग रहा है."

Advertisement
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि "बीजेपी की कई वेबसाइट है, सरकार की वेबसाइट है, जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी फोटो के साथ डाली जाती है वहां डेटा हैक नहीं होता. सरकार वोटर लिस्ट को फ्रीज करे, दावे आपत्ति के बाद पार्टीयों को दिखाकर अंतिम सूची को फ्रीज किया जाए."

उमंग सिंघार ने कहा कि "वोट डालने के 24 घण्टे पहले तक नाम जोड़ा जाता रहता है. हम कोर्ट जाएंगे, हर सीट पर गड़बड़ी हुई है, हर सीट पर समीकरण बदलने की कोशिश हुई है."

Advertisement

Vote Chori: राहुल गांधी के गंभीर आरोप; BJP नेता ने कहा-कांग्रेस को उनकी चिंता करनी चाहिए

चुनाव आयुक्तों से मांगा इस्तीफा

उमंग सिंघार ने कहा कि "चुनाव आयोग के तीनों कमिश्नर इस्तीफा दें." नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि 9 जून 2023 को भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मिज़ोरम, राजस्थान और तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि 1 जनवरी 2023 — 30 जून 2023 के बीच हुए जोड़-घटाव और संशोधनों को वेबसाइट पर प्रकाशित न किया जाए और न ही किसी के साथ साझा किया जाए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि यह निर्देश उसी दिन पूरे देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों पर लागू कर दिया गया. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के 2 दिसंबर 2022 के आदेश के अनुसार जिलों को 8,51,564 (PSE और DSE) नकली/डुप्लीकेट प्रविष्टियाँ हटाने के निर्देश दिये गये थे. किसी भी जिला अधिकारी ने हटाने की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की, RTI के माध्यम से भी सम्बन्धित डेटा उपलब्ध नहीं कराया गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि 'गरुड़ा ऐप' का स्रोत-डेटा RTI में मांगने के बावजूद छिपाया गया है. नियम 32 के तहत ERO द्वारा मतदाता सूची और उससे जुड़े दस्तावेज़ न्यूनतम 3 वर्ष तक संरक्षित रखने अनिवार्यता है, रिकॉर्ड का नष्ट करना या छुपाया जाना नियमों के खिलाफ है. उमंग सिंघार ने प्रजेंटेशन के माध्यम से उन 27 निर्वाचन क्षेत्रों को दिखाया जहाँ INC के उम्मीदवार बहुत कम मतों के अंतर से हार गये.

बीजेपी का पलटवार

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों पर बीजेपी का बयान भी सामने आया. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि "देश के और मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष संवैधानिक संस्थाओ पर सवाल न खड़ा करें. कई कांग्रेस के नेता 700, 200, 500 वोटों से जीते हैं क्या उन्होंने वोट चोरी की है. आपातकाल देश की सबसे बड़ी वोट चोरी थी. राहुल गाँधी हार के भय से इतने मत पगलाओ की कांग्रेस में विद्रोह हो जाये. राहुल गांधी का यही व्यवहार रहा तो बची खुची कांग्रेस भी चोरी हो जाएगी. वोट चोरी हो न हो लेकिन कांग्रेस जरूर चोरी हो जाएगी. बिहार और उत्तर प्रदेश में हार के पहले ही कांग्रेस डरी हुई है."

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : MP Congress Jila Adhyaksh: विधायक, महिला... ST-SC-OBC; कांग्रेस ने 71 जिला अध्यक्षों में ऐसे साधा सियासी गणित

यह भी पढ़ें : SBI ने Home Loan पर दिया झटका; इतने पाॅइंट का हुआ इजाफा, EMI पर पड़ेगा असर, पुराने ग्राहकों का क्या होगा?

यह भी पढ़ें : FASTag Annual Pass: टोल टैक्स के लिए एक दिन में ही इतने यूजर्स ने बनवा लिए वार्षिक पास; NHAI ने दिया आंकड़ा