वन नेशन वन इलेक्शन पर विवेक तन्खा ने कसा तंज, कहा- बीजेपी इलेक्शन को लेकर है कन्फ्यूज

विवेक तन्खा ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन लागू हुआ तो इलेक्शन अभी नहीं हो सकता है वह बाद में ही होगा. इसके बाद उन्होंने तंज करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव होगा या नहीं यह बीजेपी तय नहीं कर पा रही है. यह उनकी समस्या है हमारी नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विवेक तन्खा ने कहा कि यदि वन नेशन वन इलेक्शन लागू हुआ तो मध्य प्रदेश में इलेक्शन अभी नहीं हो सकता.
जबलपुर:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद ही यह निर्णय नहीं कर पा रही है कि उसे चुनाव अभी चाहिए या बाद में चाहिए. तन्खा ने कहा कि एक तरफ बीजेपी वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रही है दूसरी तरफ 39 प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर रही है, इससे भ्रम पैदा हो रहा है. बीजेपी को यह स्पष्ट करना होगा कि वह चुनाव चाहती है या नहीं. एक बात तो तय है यदि वन नेशन वन इलेक्शन लागू हुआ तो इलेक्शन अभी नहीं हो सकता है वह बाद में ही होगा. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव होगा या नहीं यह तो बीजेपी को तय करना है, यह उनकी समस्या है हमारी नहीं. 

ये भी पढ़ें - जहां राहुल गांधी ने किया था रोड शो, वहीं से 10 को शिवराज करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत 

Advertisement

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची सही समय पर होगी जारी

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर विवेक तंखा ने कहा कि कांग्रेस की सूची सही समय पर आएगी. कांग्रेस एक-एक सीट पर बहुत मंथन कर रही है. जिन लोगों को चुनावी लड़ाई लड़ना है उनको यह भी पता है कांग्रेस बहुत समझदारी से काम कर रही है. हम इसे पब्लिक में शेयर नहीं करना चाहते हम एक-एक सीट पर मंथन कर रहे हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश की जनता नई सरकार चाहती है

मध्य प्रदेश के चुनाव परिणाम के संदर्भ में विवेक तंखा ने कहा कि हम मेंडेड के नंबर पर नहीं जाते. लेकिन मुझे यह पता है कि मध्य प्रदेश की 8 करोड़ जनता इस बार कांग्रेस को सपोर्ट करना चाहती है. 18 साल की एंटी इन्कम्बेसी को खत्म करना चाहती है. यहां की जनता एक नई व्यवस्था के साथ एक नई सरकार चाहती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश : खराब सड़कों ने टेंशन बढ़ाई, चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने निविदा अवधि घटाई