Vishwarang 2025: भोपाल में गुरुवार को ‘टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव – विश्व रंग' का भव्य शुभारंभ हो रहा है, जो चार दिनों तक संस्कृति, साहित्य, कला, संगीत और विचारों का अनूठा समागम होगा. विश्वरंग फाउंडेशन एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान एवं मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित या विश्वरंग इस बार अपने व्यापक स्वरूप में प्रस्तुत हो रहा है. इस बार विश्व रंग के सातवें संस्करण में 40 देशों के प्रतिनिधियों, 1000 से अधिक प्रतिभागियों और 90 विशिष्ट सत्रों का आयोजन किया जा रहा है. उद्घाटन अवसर पर म.प्र. के राज्यपाल माननीय मंगुभाई पटेल, मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन, म.प्र. के संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र भावसिंह लोधी और आरएनटीयू के कुलाधिपति एवं विश्व रंग निदेशक संतोष चौबे की गरिमामयी उपस्थिति होगी.
ऐसा है कार्यक्रम
कार्यक्रम का आगाज सुबह शोभा यात्रा एवं प्रदर्शनी उद्घाटन से होगा. इस दौरान असमिया एवं मालवी लोकनृत्य की प्रस्तुतियां होंगी. शाम के उद्घाटन सत्र के दौरान विश्वरंग मानद अंलकरण प्रदान किए जाएंगे. इसके बाद सांस्कृतिक सत्र का आयोजन होगा जिसमें दिल्ली के श्रीराम केंद्र के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका – कृष्णा की प्रस्तुति दी जाएगी. इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में मप्र के माननीय मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव जी उपस्थित होंगे.
पारंपरिक भारतीय व्यंजनों की सुगंध से सजे स्टॉल भी फूड फेस्टिवल के तहत आम जनमानस के लिए ओपन होंगे. इसमें प्रमुख रूप से गुजराती, उड़िया, निमाड़ी एवं अन्य भारतीय पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें : Vishwarang 2025: भोपाल में एशिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक कुंभ; मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ
यह भी पढ़ें : Women's Kabaddi World Cup 2025: छत्तीसगढ़ की बेटी संजू देवी का कमाल, कबड्डी में किया हैरान; ऐसी है कहानी
यह भी पढ़ें : SIR को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई; निर्वाचन आयोग, एसआईआर निरस्त करने के लिए कोर्ट ने ये कहा
यह भी पढ़ें : BR Gavai Interview: न्यायपालिका में सरकार के दखल से लेकर संवैधानिक मूल्यों तक; पूर्व CJI ने क्या कुछ कहा