विश्वरंग 2023 : पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया ने 21 प्रवासी साहित्यकारों का किया सम्मान

Vishwarang: वैश्विक हिंदी संस्थाओं का भी सम्मान हुआ जिनमे यूके वातायन, साझा संसार, नीदरलैंड, वैश्विक हिंदी परिवार, हिंदी से प्यार है अनूप भार्गव की पुस्तक, हिंदी राइटर्स गिल्ड, कनाडा, इंडियन सोसाइटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर संगम, गीतांजलि बहुभाषिक साहित्यिक समुदाय बर्मिंघम, हिंदुस्तानी समाज रूस, काव्य रंग नॉटिंघम के प्रतिनिधियों को सम्मान दिया गया.

Advertisement
Read Time4 min
विश्वरंग 2023 : पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया ने 21 प्रवासी साहित्यकारों का किया सम्मान

Madhya Pradesh News : पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया (Public Relations Society) ने 23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (Rabindranath Tagore University) में ) विश्वरंग 2023 (Vishwarang 2023) टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव (Tagore International Literature and Arts Festival ) में प्रवासी साहित्यकारों का सम्मान समारोह का आयोजित किया गया.

सम्मानित प्रवासी भारतीय ने क्या कहा?

सम्मानित प्रवासी भारतीयों की तरफ से यूएसए (USA) के अनूप भार्गव ने बताया हम सभी प्रवासी विविध क्षेत्रों से आते हैं और रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय को भेंट देना चाहते हैं हम आपके विश्वविद्यालय के लगभग 40 स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करने मेंटर बनेंगे. पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया भोपाल के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष साहित्य एवं भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए 21 प्रवासी भारतीयों को चुना गया है. इस समारोह में पूर्व आईएएस आलोक अवस्थी, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. एस.पी.दुबे., माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अविनाश वाजपेयी एवं जनसंपर्क एवं विज्ञापन विभाग तथा सिनेमा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव तथा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के चांसलर संतोष चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. आभार प्रदर्शन समीर चौधरी द्वारा किया गया.

इनका सम्मान हुआ

पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया भोपाल द्वारा प्रवासी भारतीयों में यूनाईटेड किंगडम (UK) से वंदना मुकेश, जय वर्मा, ऋचा जैन, दिव्या माथुर,  नीदरलैंड से पुष्पिता अवस्थी, रामा तक्षक, आयरलैंड से अभिषेक त्रिपाठी, श्रीलंका से अतीला कोतलावाल, बैंकाक थाईलैंड से शिखा रस्तोगी, यू.एस.ए. से सुनीता चांदला, अनूप भार्गव, इंद्रजीत शर्मा, रूस से प्रगति टिपणीस, ताशकंद से गुलेरा शेरमतोवा, ऑस्ट्रेलिया से मृदुल कीर्ति, उज़्बेकिस्तान से उल्फत मुखीबोवा, लिस्बन वि.वि. पुर्तगाल से शिवकुमार सिंह, मॉरीशस से डॉ. माधुरी रामधारी, सिंगापुर से विनोद दुबे, कनाडा से डॉ. स्नेह ठाकुर एवं जापान से डॉ. रमा शर्मा को प्रवासी साहित्यकार सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- कानून व्यवस्था पर सख्त CM मोहन यादव, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को सौंपी संभागों की जिम्मेदारी

 वैश्विक हिंदी संस्थाओं का भी सम्मान हुआ जिनमे यूके वातायन, साझा संसार, नीदरलैंड, वैश्विक हिंदी परिवार, हिंदी से प्यार है अनूप भार्गव की पुस्तक, हिंदी राइटर्स गिल्ड, कनाडा, इंडियन सोसाइटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर संगम, गीतांजलि बहुभाषिक साहित्यिक समुदाय बर्मिंघम, हिंदुस्तानी समाज रूस, काव्य रंग नॉटिंघम के प्रतिनिधियों को सम्मान दिया गया.

समारोह की अध्यक्षता कर रहे टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने बताया कि हम विश्वरंग के माध्यम से हिंदी भाषा और संस्कृति के प्रचार प्रसार का कार्य कर रहे हैं और हमारे इस कार्य को पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया के भोपाल चैप्टर जैसी जनसंपर्क की प्रामाणिक संस्था द्वारा सहयोग मिलना गर्व का विषय है. वहीं, मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आलोक अवस्थी ने विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए पब्लिक रिलेशंस सोसायटी का भी आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ें- MP के ई-नगर पालिका पोर्टल पर हुआ साइबर हमला, 412 शहरी इलाकों को करता है कवर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: