Viral Wedding of Homosexual Girl: सोशल मीडिया (Social Media) इंस्टाग्राम के जरिए दो युवतियों की दोस्ती हुई और तीन साल की दोस्ती प्यार में बदल गई और अब जाकर दोनों ने पारिवारिक रीति-रिवाज के माध्यम समलैंगिक विवाह (Homosexual Marriage) कर लिया. नौगांव के दौरिया गांव की रहने वाली युवती सोनम यादव के द्वारा असम की रहने वाली अल्का वर्मन नाम की युवती के साथ समलैंगिक विवाह की चर्चा क्षेत्र में हाेने लगी है. सोनम के द्वारा समलैंगिक विवाह करने से उनके परिवार में भी किसी प्रकार का विरोध नहीं है बल्कि परिवार ने उनके विवाह पर सहमति जताते हुए कहा कि बच्चों की खुशी में ही हमारी खुशी है.
कैसी है स्टोरी?
सोशल मीडिया पर अक्सर दोस्ती के किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन नौगांव के दौरिया गांव की सोनम यादव और असम की अल्का वर्मन (उर्फ मानसी) की कहानी इससे भी बढ़कर है. इंस्टाग्राम के जरिए शुरू हुई दोस्ती पहले प्यार में बदली और फिर दोनों ने समलैंगिक विवाह कर लिया. इस शादी में सबसे खास बात यह रही कि सोनम के परिवार ने न सिर्फ इस रिश्ते को अपनाया बल्कि धूमधाम से शादी भी कराई.
मंदिर से शादी से किया इनकार, थाने के सामने हुई रस्में
शादी के लिए जब दोनों एक मंदिर गईं तो पुजारियों ने समलैंगिक विवाह कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों अपने परिवार वालों के साथ नौगांव थाने पहुंचीं, जहां थाने के सामने एक-दूसरे को माला पहनाकर विवाह संपन्न किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए और फिर परिवार ने पूरे सम्मान के साथ बहू का गृह प्रवेश कराया.
MP में गजब का कारनामा! मरीजों की जगह सब्जियां ले रही एम्बुलेंस, जमकर वायरल हो रही हैं तस्वीरे
दूल्हा बनी सोनम, दुल्हन बनी मानसी
इस अनोखी शादी में सोनम यादव दूल्हा बनी और अल्का वर्मन उर्फ मानसी दुल्हन. पूरे परिवार ने इस रिश्ते को खुले दिल से अपनाया और खुशी-खुशी विदाई दी. शादी के बाद दोनों असम के लिए रवाना हो गईं, लेकिन उन्होंने वादा किया कि कुछ महीनों बाद लौटकर अपने गांव में रहेंगी और फैक्ट्री में काम सीखेंगी.
परिवार ने कहा- बेटी की खुशी में ही हमारी खुशी
सोनम की मां अनीता यादव, जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने कहा "हमारी बेटी जिसे चाहती है, उसके साथ रहना चाहती है, हमें कोई आपत्ति नहीं. हम उसकी खुशी में खुश हैं."
यह भी पढ़ें : Sidhi News: रेलवे के खिलाफ फूटा गुस्सा! ग्रामीणों ने कर दिया आंदोलन का ऐलान, जानिए क्या हैं मांगे?
यह भी पढ़ें : Indore में नवाचार: उपभोक्ताओं को राशन भी पोषण भी! MP में पहली बार शुरु हुआ प्रोजेक्ट, जानिए क्यों है खास?
यह भी पढ़ें : CSK vs RCB: धोनी-कोहली के साथ ही इन पर रहेंगी नजरें! Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए मैच से जुड़े सभी आंकड़े