Satpura Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में तीन शावकों के साथ विचरण करती बाघिन ने पर्यटकों का मन मोह लिया. इसने पर्यटकों की उस अभिलाषा को पूरा कर दिया, जिसे लेकर वे यहां आए थे. बताया गया है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में सफारी के दौरान पर्यटकों को एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ दिखाई दी. बफर जोन में बाघिन के तीन शावकों के साथ खेलने का रोमांचक नजारा पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया. इस क्षेत्र से गुजरते हुए पर्यटकों ने जिप्सी को रोककर वीडियो भी बनाए. एसटीआर के सोहागपुर असिस्टेंट डायरेक्टर अंकित जामोद ने इस दृश्य की पुष्टि की.
क्यों खास है सतपुड़ा?
खूबसूरत वादियों के बीच सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बसा है. यहां आए दिन टाइगर, भालू समेत विभिन्न वन्यप्राणियों के खूबसूरत और रोमांचक दृश्य पर्यटकों को देखने को मिलते हैं, जो इस रिजर्व की प्राकृतिक विरासत को दर्शाते हैं.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बीते दो दिनों में पर्यटकों को वन्यजीव के दो अनूठे दृश्य देखने को मिले. मढ़ई क्षेत्र में दो वयस्क भालुओं की कुश्ती और बाघिन अपने शावकों के साथ खेलती और उन्हें दुलार करती नजर आई.
पर्यटकों ने बताया कि उनके लिए यह सफारी विशेष रही. पर्यटक ने इस रोमांचक क्षण को अपने मोबाइल में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से निरंतर प्रयास जारी हैं. कई स्थानों को हेरिटेज होटल में बदला जा रहा है. इसके साथ ही पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दिलाने का अभियान जारी है.
यह भी पढ़ें : बजरंगबली से अर्जी! चित्रकूट के इस 'धाम' में कर्मचारियों की भूख हड़ताल जारी, जानिए क्या हैं प्रमुख मांगे
यह भी पढ़ें : BJP Foundation Day 2025: गांव चलो बस्ती चलो अभियान! MP में 65 हजार बूथों पर होगा BJP का सदस्यता सम्मेलन
यह भी पढ़ें : Mohan Cabinet: गेहूं खरीदी से लेकर CM राइज स्कूल के नाम बदलने तक, जानिए कैबिनेट मीटिंग अहम बातें...
यह भी पढ़ें : शिक्षा के मंदिर में मिली आपत्तिजनक सामाग्री! बाल संरक्षण आयोग की टीम ने मारा छापा, जानिए क्या है मामला?