Video : खेत में अचानक निकलने लगा तेज प्रेशर के साथ पानी, डर से दूर भाग खड़ा हुआ किसान

Borewell Viral Video : किसान (Farmer)  उस वक्त कुछ समय के लिए हैरान रह गया, जब तेज प्रेशर के साथ खेत से पानी निकलने लगा. ये खबर आई है सागर (Sagar) जिले के (बीना) खुरई से. पानी इतनी रफ्तार से निकल रहा था कि किसान को दूर भागना पड़ा. सोशल मीडिया (Social Media ) पर ये वीडियो वायरल (Viral Video) भी हो रहा... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खुरई के मुकारमपुर गांव में अचानक बोरवेल से अचानक निकला 30 फीट ऊंचा पानी.

Sagar Viral Video : खेत में स्थित बोरवोल से अचानक तेज गति के साथ पानी निकलता देख किसान (Farmer)  हैरान रह गया. कुछ समझ ही नहीं पाया कि ये कैसे हो गया ? पानी इतना तेज था कि किसान को बोरवेल (Borewell) से दूर भागना पड़ा. सोशल मीडिया (Social Media ) पर ये वीडियो वायरल (Viral Video) भी हो रहा है. ये मामला सागर (Sagar) जिले के (बीना) खुरई ब्लॉक के मुकारमपुर गांव का है . यहां सोमवार को अचानक बोरवेल से जमीन फाड़कर पानी निकलने लगा. पानी का प्रेशर इतना तेज था, कि वह जमीन से लगभग 30 से 40 फीट ऊपर तक जा रहा था. पानी के साथ ही बड़े-बड़े पत्थर भी निकल रहे थे. 

करीब 20 मिनट तक रफ्तार से निकलता रहा पानी

Advertisement

यह देखकर मौके पर मौजूद किसान वहां, से दूर भाग खड़े हुए. करीब 20 मिनट तक ऐसे ही बोरवेल से पानी निकलता रहा. हालांकि, कुछ समय बाद धीरे-धीरे पानी का प्रेशर कम हुआ, और वहां पानी निकालना बंद हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Good News: बंद पड़ी ग्वालियर JC मिल श्रमिकों को चेहरे पर आई मुस्कान, जल्द मिलेगा बकाया भुगतान

Advertisement

चेक किया तो...

खुरई के राहतगढ़ रोड स्थित मुकारमपुर गांव में रहने वाले किसान जाहर सिंह पिता कोमल सिंह ठाकुर का खेत है. उन्होंने पिछले साल जून में बोरवेल कराया था. इससे पानी भी अच्छा निकला था, लेकिन करीब 15 दिन पहले उन्होंने इसमें मोटर डालकर सिंचाई शुरू की थी. तब 50 फीट पर मोटर डाली थी, लेकिन पानी कम आ रहा था, तो रविवार को मोटर को करीब 125 फीट की गहराई में उतार दिया. इसके बाद उसे चेक कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बोरवेल से पानी लगभग 30 से 40 फीट ऊपर तक निकलने लगा.

ये भी पढ़ें-  BJP जीत जाए... इसलिए कांग्रेस कर रही खास पूजा, जानें कहां का है मामला ?

Topics mentioned in this article