Reva MP Janardan Mishara: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) अपनी सफाई को लेकर एक बार फिर चर्चा में है. मंगलवार को जनार्दन मिश्रा देव तालाब विधानसभा के सीतापुर ग्राम पंचायत के डोडा गांव गए हुए थे, जहां सांसद की नजर ग्राम पंचायत की टॉयलेट पर गई. टॉयलेट बेहद गंदा नजर आ रहा था. बस फिर क्या था जनार्दन मिश्रा झाडू लेकर टॉयलेट की सफाई में जुट गए. सांसद द्वारा टॉयलट की सफाई का वीडियो सोशल पर जमकर वायरल हो रहा है.
डायरिया संक्रमित डोडा गांव के दौरे पर आए थे रीवा सांसद
गौरतलब है सीतापुर ग्राम पंचायत के डोडा के हरिजन बस्ती में पिछले दिनों उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी, जिसके चलते जनार्दन मिश्रा उस क्षेत्र का दौरा करने गए हुए थे. लगातार तीसरी बार रीवा से सांसद चुने गए एमपी जनार्दन मिश्रा अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो लोगों के लिए प्रेरणा का काम करता है.
डोडा हरिजन बस्ती में डायरिया से संक्रमित हुए ग्रामीण
दरअसल, पिछले दिनों सीतापुर ग्राम पंचायत के डोडा हरिजन बस्ती में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा हो गई थी, जिसके चलते पूरा प्रशासन हरकत में आया था. मंगलवार को रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा अपनी टीम के साथ डोडा गांव पहुंचकर स्वस्थ हुए लोगों से मिल रहे थे.सांसद के साथ स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम भी वहां मौजूद थी.
स्वास्थ्य टीम के साथ गांव पहुंचे सांसद ने संक्रमण से बचने के दिए गुर
स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचे रीवा सांसद डायरिया सें संक्रमित से सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को हिदायत दी और उन्हें बरसात के मौसम में जल संक्रमण से बचने की सलाह देते हुए स्वच्छ और क्लोरीन युक्त पानी इस्तेमाल करने की सलाह दी. साथ ही, आसपास के इलाको को साफ सुथरा रखने का कहा ताकि संक्रमण दोबारा न फैले.
ये भी पढ़ें-Viral VIDEO: शराब पीकर स्कूल पहुंचे मास्टरजी, बोले, झूठ नहीं बोलूंगा, 'रोज नहीं पीता हूं, कभी कभी...