Donkyes Feed Gulab Jamun: मध्य प्रदेश के मंदसौर में सोमवार को अच्छी बारिश की मन्नत पूरी होने पर किसानों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाया. गधों को गुलाब जामुन खिलाने का वीडियो इंटरनेट पर साझा किया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को इंटरनेट पर खूब पसंद भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-पैसों के लिए बुजुर्ग मां पर जानलेवा हमला, बेटी ने बचा लिया वरना गला घोंटकर मार देता कलयुगी बेटा!
पिछले साल भी बारिश की कामना पूरी होने पर मंदसौर में गधों को खिलाए गए थे गुलाब जामुन
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल भी बारिश की कामना पूरी होने पर मंदसौर में गधों को गुलाब जामुन खिलाने की परंपरा निभाई गई थी और गधों को थाल में परोसकर गुलाब जामुन खिलाया गया था. गुलाब जामुन खाते हुए गधों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर मीम्स भी बन रहे है. हालांकि, NDTV वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
मंदसौर में बारिश नहीं होने से परेशान होकर लोग ईश्वर से प्रार्थना और मन्नतें मांग रहे हैं
गौरतलब है मानसूनी बारिश से पूरा मध्य प्रदेश तर-बतर है. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश के चलते लोगों को जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश से लोगों की जान के साथ-साथ धन-धान्य का भी नुकसान झेलना पड़ा है, दूसरी ओर मंदसौर में बारिश नहीं होने से लोग परेशान होकर लोग ईश्वर से प्रार्थना और मन्नतें मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सीहोर के बुमलिया गांव की नहीं बदली सूरत, फिल्में शूट कर फिल्मकारों ने कमाए करोड़ों, गांव के हाथ लगा सिर्फ ढेला
देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश नहीं होने पर अलग-अलग तरह टोटके किए जाते हैं
हालांकि मध्य प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश नहीं होने पर अलग-अलग तरह टोटके किए जाते हैं. इनमें से एक टोटका यह भी माना जा रहा है, जैसा मंदसौर में देखने में आ रहा है. जहां बारिश होने पर लोगों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाने की मन्नत रखी और बारिश होने पर गधों को बाकायदा गुलाब जामुन थाल में परोसकर खिलाया गया है.