CM के आदेश का उल्लंघन करना डीजे वाले बाबू को पड़ा महंगा, पुलिस ने वाहन समेत जब्त किया DJ

Action on Loudspeaker: सतना में शुक्रवार रात को बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीजे समेत वाहन को जब्त कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोतवाली पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीजे समेत वाहन को जब्त कर लिया.

Loudspeakers ban in MP: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के आदेश का उल्लंघन करना एक डीजे मालिक (DJ Owner) को महंगा पड़ गया. सतना में शुक्रवार रात को बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजा रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस (Satna Police) ने डीजे जब्त कर लिया. बता दें कि मध्य प्रदेश में बिना अनुमति के लाउड स्पीकर के प्रतिबंध को लेकर जारी आदेश के बाद प्रदेशभर में सख्ती बढ़ाई गई है. जिसके बाद प्रशासन लाउड स्पीकर या डीजे का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के आदित्य डीजे एंड लाइट के द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. डीजे संचालक प्रशासन की अनुमति के बिना तेज आवाज में डीजे बजा रहा था, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते डीजे को चार पहिया वाहन के साथ जब्त कर लिया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत की.

Advertisement

पूर्व में ली गई थी बैठक

बता दें कि पूर्व में सतना पुलिस ने डीजे संचालकों के साथ मीटिंग कर शासन के नए नियमों और निर्देशों से अवगत कराया गया था, लेकिन उसके बाद भी डीजे संचालकों द्वारा मनमानी की जा रही है. जिस पर सख्ती बरतते हुए सतना पुलिस ने कार्रवाई की. मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि डीजे संचालक के द्वारा बिना अनुमति और नियमों के विरुद्ध डीजे बजाया जा रहा था, जिसके बाद जब्ती की कार्रवाई की गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - ग्वालियर में ठंड का प्रकोप! कलेक्टर ने बदली नर्सरी से कक्षा आठवीं की स्कूल टाइमिंग, आदेश जारी

Advertisement

ये भी पढ़ें - MP News : CM 'मोहन' ने दिल्ली में की 'मोदी-शाह' से मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा गरमायी