Vidisha Lok Sabha: पूर्व CM ने कहा-कांग्रेस और नेहरू जी ने देश को बांटने का किया महापाप, राम मंदिर पर मना रहे थे मातम

Shivraj Singh on Congress: विदिशा से भाजपा के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने एक रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि देश को बांटने का काम नेहरू जी ने और कांग्रेस ने किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Shivraj Singh Chauhan in Vidisha

Shivraj Singh in Vidisha: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार को विदिशा लोकसभा (Vidisha Lok Sabha) की भोजपुर विधानसभा के औबेदुल्लागंज में रोड शो (Shivraj Singh Road Show) कर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि सौ साल पहले स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) जी ने कहा, 'महानिशा का अंत निकट है. भारत माता एक बार फिर अंगड़ाई लेकर खड़ी हो रही है और विश्व गुरु के पद पर अधिष्ठित हो रही हैं.'

उन्होंने कहा कि एक नरेन्द्र स्वामी विवेकानंद जी ने ये कहा था और एक नरेन्द्र हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Naredra Modi) जी हैं, जो इसे पूरा कर रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि 18 साल बाद मुझे फिर से इस माटी की सेवा का सौभाग्य मिला है, मैं बहुत प्रसन्न हूं. मैं विदिशा संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.

Advertisement

कांग्रेस ने देश बांटने का महापाप किया : पूर्व सीएम चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी का जन्म हुआ, तब से डॉ मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे. कश्मीर के लिए लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी थी. गोवा के लिए लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी थी और कोई नहीं था. कांग्रेस ने तो देश को बांटने का महापाप किया है. देश अगर बंटा है तो देश को बांटने का काम कांग्रेस ने किया है और पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया है. आज मुझे यह कहते हुए गर्व है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जो सपना देखा था दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे वो सपना पूरा हो गया है. कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई.

Advertisement

राम मंदिर को लेकर कांग्रेस को घेरा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'कांग्रेस में क्या बचा है. कांग्रेस की कौन सी रीति-नीति है जो देश के काम आई. कांग्रेस तो कहती थी कि राम काल्पनिक हैं. राम हमारे अस्तित्व, राम हमारे आराध्य, राम हमारे प्राण हैं. राम हमारे रोम-रोम में रमे हैं. राम हमारी सांसों में बसें हैं. राम के बिना ये देश चल नहीं सकता. कहते हुए गर्व है कि हमने जो कहा था वो किया. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई.'

Advertisement

ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है : शिवराज

पूर्व सीएम ने कहा, 'किसानों को तो 6 हजार रूपए प्रधानमंत्री जी दे रहे हैं. तो मेरे भी दिल ने कहा मत चूको चौहान, तुम भी 6 हजार दो. ऐसे ही 12 हजार हो गए.  आगे-आगे देखिए अभी तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. मोदी जी ने कहा है अभी 100 दिन में ही कई बड़े फैसले करने हैं. जितना भी जिएंगे जनता के लिए जिएंगे.'

मोदी जी ने कार्यों को सराहा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोलते हुए कहा, 'मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है. पिछले 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री जी ने अद्भुत काम किया है. कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई. तीन तलाक जैसा काला कानून समाप्त हो गया. आतंकवाद को खत्म कर दिया. 500 साल पुराना संकल्प तब पूरा हुआ जब अयोध्या में रामलला विराजमान हुए.'

ये भी पढ़ें :- Cyber Crime: 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों को निशाना बना रहे ठग, मोबाइल पर परीक्षा पास करने को लेकर दे रहे झांसा

सोमवार को छिंदवाड़ा और होशंगाबाद के दौरे पर

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव के प्रचार में जोरो-शोरो से जुटे हुए हैं. सोमवार को पूर्व सीएम छिंदवाड़ा और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. शिवराज छिंदवाड़ा लोकसभा की पांढुर्ना विधानसभा के बढ़चीचौली, अमरवाड़ा विधानसभा के धनौरा और जुन्नारदेव विधानसभा के चावल पानी में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज होशंगाबाद लोकसभा के पिपरिया में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: जबलपुर में हुआ PM Modi का रोड शो, कई तरह के मंचों ने जीता सभी का दिल

Topics mentioned in this article