Vidisha Hospital: जिला अस्पताल की हालत खस्ता, पोस्टमॉर्टम रूम के पास जमा हो रहा सीवेज का पानी

Hospital in Bad Condition: विदिशा जिला अस्पताल की हालत बहुत खस्ता है. यहां के पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर अस्पताल के सीवेज की गंदगी जमा हो रही है. साथ ही, गंदा पानी भी फैल रहा है. ऐसे में यहां से लोगों के लिए गुजरना भी मुश्किल हो गया है. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

विदिशा जिला अस्पताल की हालत खस्ता

Vidisha News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिला अस्पताल (Vidisha District Hospital) से गंदगी का ऐसा नजारा सामने आया है, जिसे देखकर आप भी एक बार सोच में पड़ जाएंगे. अस्पताल की बिल्डिंग के बेसमेंट में बना पोस्टमॉर्टम रूम (Postmortem Room), जहां अस्पताल की पूरी सीवेज की गंदगी एकत्रित होती है. वहां से निकलना तो दूर, बल्कि खड़े होना भी दूभर है. डॉक्टर, अस्पताल कर्मचारी, मृतक के परिजन और पुलिसकर्मी, सभी को इस गंदगी के बीच से होकर ही पोस्टमॉर्टम रूम तक जाना पड़ता है. कई बार मरीज के शव को एम्बुलेंस की मदद से वहां पहुंचाया जाता है, क्योंकि पैदल चलना लगभग नामुमकिन है. बताया जा रहा है कि ये स्थिति करीब डेढ़ से दो सालों से ऐसी ही बनी हुई है और किसी जिम्मेदार का इसपर ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है.

पोस्टमार्टम रूम के बाहर पहुंच रहा सीवेज का पानी

कई बार दी गई सिविल सर्जन को लिखित शिकायत

अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि मामले को लेकर कई बार सिविल सर्जन को लिखित शिकायत की जा चुकी है और सुधार की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दूसरी तरफ, मामले में डॉक्टर ने कहा, "हमने कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत की है कि पोस्टमॉर्टम रूम तक जाने का रास्ता पूरी तरह से अव्यवस्थित है और गंदगी का अंबार है. इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है."

Advertisement

अस्पताल में फैल रहा गंदा पानी

ये भी पढ़ें :- टीकमगढ़ में पति-पत्नी की हत्या, कुत्ते के भौंकने से सिर पर खून हुआ सवार, परिवार के लोगों ने ही ली जान

Advertisement

एम्बुलेंस चालक ने कही ये बात

एम्बुलेंस चालक ने कहा, "यहां गाड़ी लाना बहुत मुश्किल होता है. कई बार तो शव को गाड़ी में रखकर ही पोस्टमॉर्टम रूम तक ले जाना पड़ता है. गंदगी की वजह से पैदल जाना असंभव है." पुलिसकर्मी राजेश कुकरेती ने कहा, "हमारे लिए भी यह काफी मुश्किल भरा काम है. गंदगी के कारण वहाँ से गुजरना खतरनाक है. कई बार हमने अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है."

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Mauganj Murder: हत्या या हादसा? सनी द्विवेदी के अंतिम संस्कार में गांव में पसरा मातम, DGP कैलाश मकवाना करेंगे मामले की जांच