Vidisha Fire: कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का मौहल, मौके पर पहंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Vidisha Clothing Store Fire: आग इतनी भयानक थी कि आस पास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई. आग की लपटें और धुएं का गुब्बार दूर से दिखाई पड़ रहा था. हालांकि दुकानों के ऊपर रह रहे लोगों को सुरक्षित बहार निकाला गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vidisha Clothing Store Fire: मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha Fire) के कुरवाई तहसील के मंडी बामोरा कस्बा स्थित मार्केट में एक कपड़ा की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में लेने लगी. आगजनी देख यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. साथ ही दुकानों के ऊपर रह रहे लोगों को सुरक्षित बहार निकालने में जुट गए.

इलाके में अफरा तफरी का माहौल

जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी हुई है. आग इतनी भयानक थी कि आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग की लपटें और धुएं का गुब्बार दूर से दिखाई पड़ रहा था. दुकानों के ऊपर रह रहे लोगों को सुरक्षित बहार निकाला गया.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

वहीं सूचना के बाद कुरवाई बीना तहसील की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. फिलहाल राहत कार्य जारी है. 

बता दें कि आग लगने की कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही नुकसान का आकलन किया जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh ED Raid: रायपुर और महासमुंद में 9 ठिकानों पर ईडी का छापा, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: हरदा जिला अस्पताल के डॉक्टर्स का कमाल: पहली बार स्टेपलर गन से किया पाइल्स का ऑपरेशन, महिला की बच्चेदानी से निकाली 2 KG की गांठ

ये भी पढ़ें: Success Story: बाधाएं भी नहीं रोक पाई सपनों की उड़ान! कपड़ों की दुकान से MPCA के महासचिव बनने तक... जानें अमन की इंस्पायरिंग जर्नी

Advertisement
Topics mentioned in this article