शहडोल जिले के युवा खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे जर्मनी, यहां बच्चे-बच्चे में है फुटबॉल के प्रति जुनून

Mini Brazil of MP: पीएम मोदी ने दो साल पहले जिस विचारपुर का जिक्र मन की बात कार्यक्रम में किया था, आज वहां की तस्वीर किसी इंटरनेशनल लेवल के स्टेडियम से कम नहीं है. यहां की बेटियां अपने सपनों को ऊंची उड़ान दे रहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विचारपुर पूरे भारत का नाम कर रहा रोशन

Shahdol Vicharpur Football: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का विचारपुर अब सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मिनी ब्राज़ील के नाम से पहचाना जा रहा है. यहां के फुटबॉल खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और जुनून की गूंज आज वैश्विक स्तर पर सुनाई दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर विचारपुर का ज़िक्र कर मध्य प्रदेश में हो रहे स्पोर्ट्स रेवोल्यूशन को सलाम किया है.

भोपाल में खास फुटबॉल मैच खेलती विचारपुर की बेटियां

जर्मनी से मिलेगी कोचिंग

प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात के दो साल पहले जिस मिनी ब्राजील का जिक्र कर प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ियों की इंस्पायरिंग जर्नी के बारे में बताया गया था, वो आज कई अन्य टीमों के साथ मैच खेल रही है. हाल ही में भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में सरदारपुर की महिला फुटबॉल टीम और विचारपुर महिला फुटबॉल टीम के बीच मैत्री मैच खेली गई. पीएम मोदी के मन की बात के इस कार्यक्रम में जर्मनी के एक कोच को प्रभावित किया भारत से संपर्क कर उसे टीम की कोचिंग का वादा भी किया है.

पूरे क्षेत्र का सकारात्मक विकास

कभी नशे की गिरफ्त में जकड़े विचारपुर की हालत इतनी खराब थी कि लोग अपने गांव का नाम छिपाते थे. गरीबी और नशे की लत के बीच बच्चों का भविष्य अंधकारमय दिखता था. लेकिन, विचारपुर अब एक नए विचारों की गाथा लिख रहा है. आज यही विचारपुर हजारों मेडल जीतकर नेशनल, स्टेट और जिला स्तर पर चमक रहा है. नेशनल टीम में अक्सर 8-9 लड़कियां सिर्फ इसी गांव से चुनी जाती हैं. विचारपुर की महिला फुटबॉल टीम ने खास मेहनत कर मध्य प्रदेश का स्पोर्ट्स मॉडल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए.

ये भी पढ़ें :- मन की बात का 125वां एपिसोड: PM मोदी ने शहडोल में फुटबॉल क्रांति का किया जिक्र, बोले-खिलाड़ियों को जर्मनी में ट्रेनिंग देने...

Advertisement

पूरे प्रदेश को दिलाई नई पहचान

विचारपुर की इस मिनी ब्राजील जर्नी ने न सिर्फ एक गांव की तस्वीर बदल दी है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए खेलों की नई पहचान गढ़ दी है. कभी नशे और गरीबी से जूझने वाला यह इलाका आज फुटबॉल के जरिए दुनिया के नक्शे पर अपनी जगह बना चुका है.

ये भी पढ़ें :- MPESB Excise Constable Exam: 9 सितंबर को MP आबकारी कांस्टेबल परीक्षा,अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार, जानें कब जारी होंगे Admit Card?

Advertisement

Topics mentioned in this article