VETA अवॉर्ड्स 2025 में MP को मिला लीडिंग हेरिटेज टूरिज्म डेस्टिनेशन का खिताब, विरासत स्थलों को मिली पहचान

Versatile Excellence Travel Awards 2025: पर्यटन व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह सम्मान प्रदेश में पर्यटकों को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करने के लिये हमारे प्रयासों को और गति प्रदान करेगा. मध्यप्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक समृद्ध बनाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Tourism Board: VETA अवॉर्ड्स 2025 में मध्य प्रदेश को मिला लीडिंग हेरिटेज टूरिज्म डेस्टिनेशन का खिताब

VETA 2025: मध्य प्रदेश की अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों की पहचान देश-विदेश में कायम हो रही है. इसका हालिया उदाहरण यह है कि मध्य प्रदेश टूरिज़्म बोर्ड (MP Tourism Board) को प्रतिष्ठित वर्सेटाइल एक्सीलेंस ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025 (VETA) में 'लीडिंग हेरिटेज टूरिज़्म डेस्टिनेशन' (Leading Heritage Tourism Destination) के खिताब से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान राज्य के समृद्ध एतिहासिक स्थलों व सांस्कृतिक धरोहरों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने हेतु किये जा रहे नवाचारों के लिये दिया गया है. कुछ दिनों पहले ही मध्यप्रदेश पर्यटन (MP Tourism) विभाग को नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित ट्रेवल एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स में ‘बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

देश के दिल में है विरासतों का खजाना!

मध्य प्रदेश सालों से विदेशी पर्यटकों को अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरों और अद्वितीय अनुभवों से आकर्षित करता आया है. खजुराहो के भव्य मंदिर, सांची स्तूप और भीमबेटका की गुफाएं जैसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल इतिहास प्रेमियों के लिए प्रमुख आकर्षण हैं.

Advertisement
पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज़्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, "माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने विरासतीय स्थलों के संरक्षण हेतु विशेष प्रयास किये है. पर्य़टन विभाग द्वारा राज्य के प्रमुख पर्य़टन गंतव्यों को यूनेस्को की मान्यता हेतु प्रयासरत है. इतिहास और आधुनिकता का अनूठा संगम बनाते हुए हम अपनी समृद्ध विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
Advertisement

मध्य प्रदेश अपने खजुराहो के भव्य मंदिरों, साँची के प्राचीन बौद्ध स्मारकों और भीमबेटका की गुफाओं जैसी यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। राज्य के 11 अन्य स्थल यूनेस्को की संभावित (टेंटेटिव) सूची में शामिल हैं, जिनकी वैश्विक मान्यता के लिए नए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं. एक अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश दुनिया के 10 सबसे बड़े आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल है.

MP में हर 45 Km में हेलीपैड व 150 Km में Airport! नई उड्‌डयन नीति को लेकर CM मोहन ने कही बड़ी बात

सिने सितारों से सजी थी महफिल

दिल्ली में आयोजित समारोह में बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. इसमें फरदीन खान, ऋधिमा पंडित, फातिमा सना शेख, अमीषा पटेल, सोफी चौधरी और शक्ति मोहन जैसे सितारों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए.

यह भी पढ़ें : MP Tourism: बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर से MP सम्मानित, देश के दिल में है बहुत कुछ

यह भी पढ़ें : Shivraj Singh के संकल्प के 4 वर्ष पूरे! छतरपुर में जल सखियों के साथ पौधरोपण करेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री

यह भी पढ़ें : Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: मुगलों से लोहा लेने वाले छत्रपति महाराज को श्रद्धांजलि! जानिए उनका जीवन

यह भी पढ़ें : Free Laptop Yojana: 12वीं टॉपर्स को फ्री लैपटॉप! CM मोहन 89 हजार+ स्टूडेंट्स को देंगे 224 करोड़ रुपए