Vaishno Devi Yatra 2025 : MP के श्रद्धालु ध्यान दें! तीर्थ यात्रा के लिए इस ट्रेन में करा सकते हैं IRCTC से बुकिंग

Vaishno Devi Yatra 2025 : भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से एमपी के यात्रियों के लिए मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णो देवी जाने के लिए एक बेहतर मौका है.जानें डिटेल्स. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vaishno Devi Yatra 2025 Update : आईआरसीटीसी द्वारा “उत्तर दर्शन के साथ गुरुकृपा (अमृतसर) यात्रा” के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों रानी कमलापति, इटारसी, विदिशा और बीना से होकर गुजरेगी. यह यात्रा विशेष रूप से मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत सुविधाजनक है. 27 मई 2025 को रीवा से रवाना होने वाली यह विशेष पर्यटक ट्रेन, रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, रानी कमलापति, विदिशा, बीना और झांसी होते हुए चलेगी. इन स्टेशनों से यात्री इस पवित्र यात्रा में शामिल हो सकते हैं.

जानें यात्रा से जुड़ी काम की बातें

09 रातें / 10 दिन की इस धार्मिक यात्रा में यात्रियों को मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णो देवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इस यात्रा का शुल्क प्रति व्यक्ति ₹17,600/- (स्लीपर – इकोनॉमी श्रेणी), ₹28,700/- (3AC – स्टैण्डर्ड श्रेणी), एवं ₹37,800/- (2AC – कम्फर्ट श्रेणी) निर्धारित किया गया है. इस शुल्क में भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी कोच में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड एवं ऑफ-बोर्ड शाकाहारी भोजन, पर्यटन स्थलों तक गुणवत्तायुक्त वातानुकूलित बस सुविधा, यात्रा कार्यक्रम अनुसार आवास व्यवस्था, अनुभवी टूर एस्कॉर्ट्स की सेवा, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा एवं हाउसकीपिंग जैसी सभी सुविधाएं सम्मिलित हैं. यह एक पूर्णतः सर्वसमावेशी टूर है.

ये भी पढ़ें- सीधी एसपी ने लौटाई 173 चेहरों की रौनक,1 साल बाद असली मालिकों तक पहुंचा गुमशदा मोबाइल

ऐसे कर सकते हैं टिकट बुकिंग

इस पवित्र यात्रा में भाग लेने के इच्छुक यात्री अपनी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन या किसी अधिकृत एजेंट के माध्यम से करा सकते हैं. यह ट्रेन न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से लाभकारी है, बल्कि भोपाल मंडल के यात्रियों को उनके नजदीकी स्टेशनों से ही सीधी सुविधा भी प्रदान करती है, जिससे यात्रा और भी सुगम और सुलभ हो जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CBI के रडार पर भूपेश बघेल, महादेव सट्टा एप मामले में 60 जगहाें पर छापेमारी, किसे मिलती थी प्रोटेक्शन मनी?

Advertisement

Topics mentioned in this article