Urea Fertilizer Shortage in Harda: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda) में यूरिया खाद (Urea Fertilizer) की भारी किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. रबी फसलों के लिए इस समय यूरिया आवश्यक है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि कड़ाके की ठंड के बावजूद किसान बीते दो-दो दिनों से गोदामों के बाहर कतार में खड़े रहने को मजबूर हैं. कई किसान सुबह 4 बजे रात से ही अपनी बारी के इंतजार में डीएमओ और एमपी एग्रो के गोदामों के बाहर डटे हुए हैं.
यूरिया खाद की भारी किल्लत ने किसानों की बढ़ाई परेशानी
जिससे महिलाओं और बुजुर्ग किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का आरोप है कि बड़े किसानों को आसानी से यूरिया मिल जा रहा है, जबकि छोटे किसानों को बार-बार लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल रही.
15 दिनों से खाद के लिए परेशान
इधर, खंडवा से आई एक छात्रा ने बताया कि उसे अपनी पढ़ाई छोड़कर पिता के लिए खाद लेने आना पड़ा. छात्रा का कहना है कि उसके पिता पिछले 15 दिनों से खाद के लिए परेशान हैं, लेकिन उनका नंबर नहीं आ पाता.
हरदा कृषि विभाग उपसंचालक ने क्या कहा?
हरदा कृषि विभाग उपसंचालक जेएल कास्दै का कहना है कि इस साल 46 हजार एमटी की डिमांड के मुकाबले 48320 एमटी यूरिया की आपूर्ति हो चुकी है. पर्याप्त खाद उपलब्ध है. वहीं 1 जनवरी 2026 से नई व्यवस्था के तहत खाद का वितरण किया जाएगा. मैं किस ई टोकन के माध्यम से बैठे अपने टोकन बुक कर खाद लेने आ सकते हैं, जिससे उन्हें लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: तहसीलदार ने पकड़ी धान में धांधली: किसान से लेते हैं 41.200 किलो, बोरी सिलने के बाद 36KG बची