बार बालाओं के साथ बंदूक हिलाकर डांस, UP के मनचले को MP पुलिस ने पकड़ा

Shivpuri : ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उत्तर प्रदेश के झांसी पुलिस ने इसे देखा. जिसके बाद वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बार बालाओं के साथ बंदूक हिलाकर डांस, UP के मनचले को MP पुलिस ने पकड़ा

MP Crime News in Hindi : शिवपुरी जिले के दिनारा के एक गांव में बीते दिनों बर्थडे पार्टी हुई थी... जहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक युवक मंच बार-बालाओं के साथ डांस करते नज़र आया था. वीडियो में गौर करने वाली बात थी कि युवक बेख़ौफ़ हथियार लहराते भी नज़र आ रहा था. घटना 14 दिसंबर की बताई जा रही है. ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उत्तर प्रदेश के झांसी पुलिस ने इसे देखा. जिसके बाद वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान झांसी जिले के बबीना क्षेत्र से हुई. युवक का नाम दिलीप सिंह है जो झांसी जिले के हीरा गांव का रहने वाला है.

UP के झांसी का रेहने वाला युवक

शिनाख्त होने के बाद झांसी पुलिस ने तुरंत इस मामले पर प्रेस नोट जारी कर कार्रवाई के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को जानकारी दी. झांसी पुलिस से खबर मिलने के बाद शिवपुरी जिले की दिनारा पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

MP पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

दिनारा पुलिस ने कहा, "कुचलोन गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान एक वीडियो सामने आया था. इसमें एक युवक मंच पर हथियार के साथ डांस करता हुआ दिखा. ये वीडियो झांसी पुलिस और हमारे संज्ञान में आया. हमने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार किया और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है."

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

खुलेआम मंच पर लहराई थी बंदूक

मामला इसलिए भी गंभीर हो गया क्योंकि इसमें सार्वजनिक स्थान पर बंदूक का प्रदर्शन किया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस पर लुक आउट नोटिस जारी किया था, जिसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. गौरतलब है कि हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन कानून का उल्लंघन है. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

Topics mentioned in this article