Ujjain: UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे उज्जैन, भस्म आरती में हुए शामिल, बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद

Ujjain Mahakaleshwar: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya Visit Ujjain Mahakaleshwar: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार, 11 मार्च को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. डिप्टी सीएम ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की. पुजारी महेश ने पूजा-अर्चना संपन्न कराई.

यूपी के डिप्टी सीएम पहुंचे बाबा महाकाल मंदिर

जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे तो प्रबंध समिति की ओर से गौरव शर्मा ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की. इसके बाद उन्होंने चांदी द्वार पर माथा टेका और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.

Advertisement

भस्म आरती में शामिल हुए डिप्टी सीएम 

श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'भगवान महाकाल के दरबार में आने का मौका मिलना ही जीवन में सौभाग्य की बात होती है. भगवान महाकाल के दरबार में आकर और भस्म आरती में शामिल होकर मुझे प्रसन्नता मिली है. दर्शन कर आनंद की अनुभूति हुई. बाबा महाकाल बार-बार दर्शन के लिए बुलाए. यहां आकर ऐसा लगा कि सभी लोग भगवान की आस्था में लीन हैं और उन्हें महाकाल से आशीर्वाद मिल रहा है. मुझे भी यहां आकर काफी अच्छा लगा है. मैं उनसे यही प्रार्थना करता हूं कि भगवान सभी लोगों का कल्याण करें.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी यही कामना है कि देश और दुनिया में सुख-समृद्धि बनी रहे और बाबा मुझे बार-बार अपने धाम बुलाते रहें, यही मेरी मंगलकामना है.' वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भगवान महाकाल की तस्वीर सौंपी गई और उन्हें पटका देकर सम्मानित किया गया.'

Advertisement

ये भी पढ़े: Bilaspur: भूपेश बघेल के घर ED के छापे के बीच बिलासपुर कांग्रेस पीसीसी सचिव सिद्धांशु मिश्रा गिरफ्तार, जानें पूरा मामला