Unique Wedding In MP : गांव के इतिहास में पहली बार में कोई बारात बस, गाड़ी से नहीं हेलिकॉप्टर आई है...यह पल पूरे गांव वालों के लिए खास था. क्योंकि गांव में ऐसा पहली मर्तबा हुआ है. दरअसल, ऐसा हुआ है, मध्य प्रदेश के गुना जिले के एक गांव में, जिले के चांचौड़ा इलाके में आई एक हेलीकॉप्टर वाली बारात चर्चा का विषय रही. भोपाल का इंजीनियर दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने हेलिकॉप्टर से आया. दूल्हे के पिता सरपंच हैं, तो वहीं दुल्हन के पिता पूर्व सरपंच हैं. शुक्रवार सुबह दूल्हा हेलिकॉप्टर से अपनी दुल्हन को विदा करा कर ले गया.
सरपंच और पूर्व सरपंच बने समधी
भोपाल के मुबारकपुर निवासी सरपंच रघुवीर सिंह मारन के बेटे यशवंत की शादी गुना जिले के चांचौड़ा इलाके के जयसिंह पुरा के रहने वाले भगवान सिंह मीणा की बेटी हेमलता से तय हुई थी. यशवंत पेशे से सिविल इंजीनियर हैं. उनके पिता सरपंच है. वहीं, हेमलता के पिता जयसिंह पुरा के पूर्व सरपंच रहे हैं.
गुरुवार को शादी समारोह का आयोजन किया गया था. यशवंत गुरुवार को अपनी बारात लेकर जयसिंहपुरा पहुंचे. वह हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आए. हेलिकॉप्टर के लिए चांचौड़ा के एक खुले मैदान में हेलीपैड बनाया गया था. गुरुवार शाम को हेलिकॉप्टर ने चांचौड़ा में लैंड किया. इसके बाद हेलीपैड से मैरिज गार्डन तक सजी धजी गाड़ियों और घोड़ी से बारात पहुंची.
पुष्प वर्षा कर बारात की अगवानी की
यहां लड़की वालों ने पुष्प वर्षा कर बारात की अगवानी की. गुरुवार रात को वरमाला हुई. वहीं, शुक्रवार सुबह तक शादी की रस्में चलती रहीं. शुक्रवार सुबह दुल्हन की विदाई हुई. रस्में पूरी होने के बाद यशवंत अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा करा कर भोपाल ले गए. ग्रामीणों में इस शादी की खासी चर्चा रही. गुरुवार शाम को ही बड़ी संख्या में ग्रामीण हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर देखने के लिए पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300 से 400 ड्रोनों का इस्तेमाल घुसपैठ के लिए किया
जाने कितने में बुक किया गया था हेलिकॉप्टर
वहीं, शुक्रवार सुबह विदाई के समय भी बड़ी संख्या में ग्रामीण हेलीपैड पर विदाई देखने पहुंचे. सुबह लगभग 7 बजे हेलिकॉप्टर ने भोपाल के लिए उड़ान भरी. लगभग 3 लाख रुपये किराए से हेलीकॉप्टर बुक किया गया था. चांचौड़ा में यह पहला मौका था जब कोई बारात हेलिकॉप्टर से आई थी.