Satna News: पंचायत में पेयजल सहित बुनियादी सुविधाओं की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के नाम पर कैसा व्यवहार होता है इसका ताजा उदाहरण आदिवासी बहुल क्षेत्र मझगवां के कठौता में देखने कक मिला. यहां जल संकट से जूझते ग्रामीण अनोखा प्रदर्शन करने को विवश हैं. शुक्रवार को ग्रामीण जनों ने पंच के नेतृत्व में सरपंच सचिव की फोटो रखकर सद्बुद्धि पूजा की. बताया जाता है कि कठौता गांव में पिछले पांच महीनों से पेयजल संकट ने ग्रामीणों का धैर्य तोड़ दिया है. पानी की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन की अनदेखी के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन कर अपना रोष जताया. वार्ड पंच रंगीलाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ग्राम सरपंच कमलेश सिंह और सचिव रमेश यादव की तस्वीरें रखकर उनकी पूजा-अर्चना की और कहा कि “भगवान इन्हें बुद्धि दें ताकि वे गांव आकर समस्या देखें और समाधान करें.”
ग्रामीणों का क्या कहना है?
ग्रामीणों का आरोप है कि अधूरी पाइपलाइन को बिना परीक्षण के ही हैंडओवर ले लिया गया, जिसके चलते गांव में नियमित जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. वहीं, सड़कों के मरम्मत कार्य में लापरवाही से जगह–जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके बावजूद प्रशासन अब तक इस गंभीर स्थिति पर ध्यान नहीं दे रहा.
ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही वे कलेक्टर सतीश कुमार एस को ज्ञापन सौंपकर पूरी स्थिति से अवगत कराएंगे और ठोस कार्रवाई की मांग करेंगे. उधर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझगांव और सतना दोनों के तबादले हो चुके हैं, लेकिन सचिव रमेश यादव अभी भी हिरौंदी पंचायत में पदस्थ हैं और ग्रामीणों के अनुसार भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. प्रशासनिक ढिलाई से नाराज़ ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही पानी और सड़क की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सतना कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना–प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: नगरीय क्षेत्रों में MP के भूमिहीन परिवारों को मिलेगा आवासीय भूमि का पट्टा, अभियान शुरू
यह भी पढ़ें : Ram Mandir Dhwajarohan: ध्वजारोहण समारोह का सामने आया; राम मंदिर अयोध्या में PM मोदी इस ध्वज को फहराएंगे
यह भी पढ़ें : NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: सिनेरियो चेंज हुआ; डिप्टी CM ने कहा एक-एक बात का कैलकुलेशन है कि कौन कहाँ है?
यह भी पढ़ें : NDTV Conclave: छत्तीसगढ़ को सबने संवारा; TS सिंह देव ने कहा- हर सवाल को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए