Wastage Water: ट्रैफिक टीआई की अनूठी पहल, वेस्टेज पानी से पुलिस लाइन ग्राउंड में प्लांट कर दिए 8000 पौधे

TI Kailash Kumar Patel: हौंसले बुलंद हो तो बड़ी से बड़ी मंजिल आसान हो जाती है, कुछ ऐसा ही कर दिखाया ट्रैफिक टीआई कैलाश कुमार पटेल ने. टीकमगढ़ में तैनात टीआई कैलाश पुलिस लाइन के ग्राउंड के 30 एकड़ जमीन पर वेस्टेज पानी के उपयोग से 8 हजार पौधे लगातार कीर्तिमान स्थापित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
planted 8000 trees by conserving waste water

Unique Plantation: टीकमगढ़ जिले में तैनात एक ट्रैफिक टीआई ने अनूठा पहल करते हुए वेस्टेज पानी के उपयोग करके 8000 पौधे लगाने का कारनामा किया है. अपने व्यस्ततम पुलिस की नौकरी से समय निकालकर टीकमगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड की 30 एकड़ जमीन पर 8 हजार पौधे लगाकर टीआई पटेल ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है.

हौंसले बुलंद हो तो बड़ी से बड़ी मंजिल आसान हो जाती है, कुछ ऐसा ही कर दिखाया ट्रैफिक टीआई कैलाश कुमार पटेल ने. टीकमगढ़ में तैनात टीआई कैलाश पुलिस लाइन के ग्राउंड के 30 एकड़ जमीन पर वेस्टेज पानी के उपयोग से 8 हजार पौधे लगातार कीर्तिमान स्थापित किया है.

Baby Elephant Viral Video: और नन्हें हाथी ने जीत ली जंग, तीन फिट गड्ढे में गिर गया था जम्बो

पुलिस लाइन ग्राउंड में हरियाली के लिए घरों के गंदे पानी का उपयोग

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक टीआई कैलाश कुमार पटेल ने टीकमगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड की 30 एकड़ जमीन पर पौधे उगाने के लिए पुलिस लाइन में रह रहे कर्मचारियों के आवासों से निकलने वाले गंदे पानी का उपयोग किया. पुलिस लाइन ग्राउंड में करीब 8 हजार पौधे उगाने वाले ट्रैफिक टीआई के कारनामों की चर्चा अब पूरे शहर में हो रही है.

टीआई कैलाश पटेल की सोच से बदली पुलिस लाइन ग्राउंड की सूरत

करीब सालभर पहले टीकमगढ़ आए टीआई कैलाश पटेल ने पुलिस लाइन ग्राउंड की सूरत बदलने की सोची और ग्राउंड को नया लुक देने और पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राउंड पर वृक्षारोपण का मन बनाया, लेकिन पौधों की सिंचाई के लिए पानी की समस्या बड़ी बाधा थी, लेकिन वेस्टेज पानी के उपयोग से ग्राउंड के पौधों को पानी देने की उनकी तरकीब रंग लाई.

Viral Video: मदद के लिए सड़क पर चीखता-चिल्लाता रहा युवक, गुजरते किसी राहगीर की नहीं जागी इंसानियत!

पुलिस लाइन में रहने वाले 500 पुलिसकर्मियों के मकानों से निकलने बाले गंदे पानी को टीआई कैलाश ने अपने मित्रों के सहयोग से एक जगह इकट्ठा किया और फिर उस पानी ग्राउंड में लगाए गए पौधों में सिंचाई की गई. उनकी मेहनत रंग लाई और 8 हजार पौधों में ग्राउंड पर लहलहा रहे हैं .

अनोखी तरकी ब से गुलजार हुआ टीकमगढ़ पुलिस लाइन का ग्राउंड

8000 पौधों से गुलजार हुए टीकमगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड में पौधे नालियों के अगल-बगल रोपा गया, जिससे कम पानी की उपलब्धता में भी पौधे नमी से जिंदा रहते हैं. टीआई पटेल की तरकीब एक ओर जहां गंदे पानी का सद्पयोग हो गया, दूसरी ओर पुलिस लाइन ग्राउंड भी हरे-भरे पेड़ों से लहलहाने लगा है. 

Advertisement

टीकमगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड में लगाए गए हैं 50 प्रजातियों के पौधे

टाई पटेल टीकमगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड में कुल 50 प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं. वेस्टेज पानी से पौंधों को उगाने की अनोखी तरकीब से चर्चा में आए टीआई पेटल जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण का लोगों को संदेश दिया है. यही कारण है कि अब जब कोई टीकमगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचता है, तो उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाता है.

Naxal Free District: नक्सल मुक्त हुए छत्तीसगढ़ के 3 जिले, राजनांदगांव पुलिस रेंज में आते हैं तीनों जिले

अपने अभिनव पहल से लोगों को प्रेरणा देने वाले ट्रैफिक टी आई ने बताया कि ग्राउंड पर लगे पौधों को अगले दो साल तक पानी की जरूरत पड़ेगी, क्योकि सभी पौधे घरों से निकलने वाली नालियों के पास लगाए गए, इससे पौधों की जड़ों ने नमी बरकरार रहती है. 

अभिनव पहल ने TI कैलाश ने लोगों को समझाई गन्दे पानी की उपयोगिता

अपने अभिनव पहल ने लोगों को गन्दे पानी की उपयोगिता समझाने और पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा देने वाले ट्रैफिक टी आई ने बताया कि ग्राउंड पर लगे पौधों को अगले दो साल तक पानी की जरूरत पड़ेगी, क्योकि सभी पौधे घरों से निकलने वाली नालियों के पास लगाए गए, इससे पौधों की जड़ों ने नमी बरकरार रहती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-रिश्तेदारों ने किया किनारा, गांजर गांव में इसलिए अब नहीं आते शादी के लिए रिश्ते, जानें पूरा मामला?