karwa Chauth 2024: केंद्रीय मंत्री शिवराज ने इस अंदाज में खुलवाया पत्नी साधना का व्रत, कहा- नारी ही देवी का रूप

karwa chauth 2024: करवा चौथ के व्रत को लेकर रविवार का दिन काफी खास रहा. देश भर में माताओं और बहनों ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाते हुए लोकमंगल की कामना की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
karwa Chauth 2024: केंद्रीय मंत्री शिवराज ने इस अंदाज में खुलवाया पत्नी साधना का व्रत, कहा- नारी ही देवी का रूप

karwa Chauth Vrat: पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत काफी खास होता है. वहीं,रविवार को करवा चौथ का त्यौहार पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने अपने पति शिवराज की लंबी आयु और स्वास्थ्य की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. शिवराज ने भोपाल स्थित अपने निवास पर अखंड सौभाग्य के इस पावन पर्व पर अपनी जीवन संगिनी के साथ पूजा-अर्चना की और जल ग्रहण करवाकर उनका व्रत पूर्ण कराया. उन्होंने कहा कि करवा मां की कृपा से सभी माताओं-बहनों के जीवन में शुभत्व एवं मंगल की पवित्र ज्योत सदैव प्रज्ज्वलित रहे, यही प्रार्थना करता हूं.

 हमारे यहां नारी देवी का ही रूप है- शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने देश की संस्कृति अद्भुत है और हमारे यहां नारी देवी का ही रूप है. अपने पति के दीर्घायु के लिए हमारे देश में यह व्रत किया जाता है. मेरी धर्मपत्नी ने भी बिना अन्न, जल ग्रहण किये, मन में तकलीफ भी होती है कि सुबह से लेकर अब तक पानी की एक बूंद नहीं पी, जब मैंने पानी पिलाया चंद्रमा को अर्घ देने के बाद तब एक घूट पानी पिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- खुशखबरी : बाणसागर जलाशय में खुलेगा नौसेना का ट्रेनिंग सेंटर, जल्द मिल सकती है मंजूरी

'सारे जगत की नारी सुखी रहें'

वैसे तो पति की दीर्घायु के लिए करवाचौथ का व्रत स्वस्थ और प्रसन्न रहने के लिए किया जाता है, लेकिन भगवान से प्रार्थना करता हूं मेरी धर्मपत्नी करवा मैया से प्रर्थना करता हूं, मेरी धर्मपत्नी भी सुखी रहे, परिवार सुखी रहे और सारे जगत की नारी सुखी रहे, उनके पतिदेव सुखी रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची, बुधनी से इनको बनाया प्रत्याशी