विज्ञापन

Budget को लेकर MP में मांगे गए सुझाव; नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मोहन सरकार बताए पिछले बजट का क्या हुआ?

Union Budget: बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- "मध्य प्रदेश सरकार जनता से पूछ रही है कि बजट में क्या रखें - लेकिन पिछले बजट में ही किसानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, युवाओं के लिए कोई पैसा था ही नहीं."

Budget को लेकर MP में मांगे गए सुझाव; नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मोहन सरकार बताए पिछले बजट का क्या हुआ?
Budget को लेकर MP में मांगे गए सुझाव; नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मोहन सरकार बताए पिछले बजट का क्या हुआ?

MP Budget: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आगामी आम बजट (Union Budget) के लिए लोगों से सुझाव मांगे जाने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाते हुए कहा है सरकार पहले यह बताए कि पिछले बजट का क्या हुआ. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार जनता से पूछ रही है कि बजट में क्या रखें? जबकि सच यह है कि पिछले बजट में ही किसानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और युवाओं के लिए कोई ठोस प्रावधान ही नहीं था. 

योजनाएं सिर्फ कागज़ पर बनती हैं : उमंग सिंघार 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि योजनाएं सिर्फ कागज़ पर बनती हैं, लेकिन बजट में प्रावधान नहीं रखे जाते. तकनीकी रूप से मजबूत मध्य प्रदेश बनाने की बात होती है, लेकिन आईटी, नवाचार और आधुनिक सुविधाओं पर शून्य निवेश. 

उमंग सिंघार ने आगे कहा कि हेलीकॉप्टर, चार्टर प्लेन, लग्जरी गाड़ियां और बंगले सरकार की असली प्राथमिकता बन गए हैं.

उन्होंने सवाल उठाया कि किसान वहीं के वहीं हैं, युवा बेरोजगार हैं. क्या सरकार सड़क, अस्पताल, स्कूल और ट्रांसफार्मर के लिए पैसा देगी? या फिर एक और झूठा बजट लाने की तैयारी है?

SIR और मंजीत घोषी की गिरफ्तारी पर यह कहा

उमंग सिंघार ने कांग्रेस कार्यकर्ता मनजीत घोषी को दिल्ली–राजस्थान पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश से उठाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, "क्या एसआईआर घोटालों पर सवाल उठाना अब अपराध है? क्या सच बोलना भड़काऊ हो गया है?" 

उन्होंने कहा कि जब 2003 की पुरानी सूची पर काम हो रहा है, जिस समय न परिसीमन हुआ था, न लोकसभा व विधानसभा बनी थी, तो सवाल तो आम जनता भी पूछ रही है. फॉर्म नहीं बंट रहे, नाम जुड़ नहीं पा रहे, लोग परेशान हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर आधार कार्ड तो बनाया, फिर वही आधार मतदाता सूची में क्यों नहीं? मनजीत ने जो सवाल उठाए , मैं उनका समर्थन करता हूं. भाजपा सरकार या चुनाव आयोग लोकतंत्र की आवाज उठाने वालों पर दबाव डालेंगे, तो कांग्रेस पार्टी मजबूती से उनके साथ खड़ी रहेगी. 

उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस बजट और एसआईआर दोनों मोर्चों पर जनता के साथ खड़ी है और यह लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ी जाएगी. 

यह भी पढ़ें : Vote Chori Row: मंजीत घोसी की गिरफ्तारी; कांग्रेस नेताओं ने बताया बदले की कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : Babri Masjid Controversy: बंगाल में बाबरी मस्जिद को लेकर बवाल; हुमांयू कबीर पर साधुओं ने रखा इनाम, BJP ने घेरा

यह भी पढ़ें : Namo Bharat Train: अब नमो भारत ट्रेन में बर्थ डे से लेकर प्री–वेडिंग तक मनाइए; NCRTC ने शुरु की नई पहल

यह भी पढ़ें : 100% SIR का काम करने वाले BLO का सम्मान; हर दिन मिल रहे हैं आकर्षक गिफ्ट, जबलपुर में इनको मिला इनाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close