छतरपुर में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन तरुण द्वार गिरने से दबे 4 मजदूर, एक की मौके पर दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. नौगांव में धोर्रा हनुमान मंदिर के पास बन रहा तरुण द्वार अचानक गिर गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसा हो गया. नौगांव में प्रसिद्ध धोर्रा हनुमान मंदिर के पास बन रहे तरुण द्वार के अचानक गिरने से कई लोग चपेट में आ गए.घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऐसे हुआ हादसा

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मंदिर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे नौगांव कस्बे में है और इसकी स्थापना एक सदी से भी पहले की बताई जाती है. हादसा दोपहर बाद करीब 4:20 बजे तरुण द्वार का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी अचानक उसका एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा. मलबे की चपेट में आने से वहां मौजूद मजदूर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

मृतक और घायलों की पहचान

नौगांव के थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि मृतक मजदूर की पहचान राम मिलन (35) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए मजदूरों — भान प्रताप कुशवाहा (45), धर्मेंद्र अहिरवार और संतोष अहिरवार (दोनों 35) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि निर्माणाधीन द्वार मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर बनाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisement

वहीं, लोगों का कहना है कि घटना के बाद काफी देर तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी. घायलों को तत्काल इलाज के लिए निजी टैक्सियों से अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- सीधी में CM से मिलने को चीखती रही बेटी, सुरक्षा कर्मियों ने रोका तो फफक- फफक रोई; मीडिया को बताई अपनी दास्तां

Advertisement