मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल उमरिया जिले में भ्रष्टाचार का नया कारनामा सामने आया है. जिले के 116 आंगबाड़ी केंद्रों को सक्षम सूची में डालकर अधिकारियों ने एलईडी टीवी और वाटर फिल्टर सेट बंटवा दिए, लेकिन मामला तब दिलचस्प हो गया जब पता चला कि उन केंद्रों में न बिजली का कनेक्शन है और बिजली कनेक्शन के लिए तार ही खिंचा है.
ये भी पढ़ें-Direct Recruitment: मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार बनने का मौका, 500 पदों पर होगी सीधी भर्ती
संचालित 786 आंगनबाड़ी केंद्रों में से केवल 322 केन्द्रों में ही है बिजली कनेक्शन
गौरतलब है उमरिया जिले में 786 आंगनबाड़ी केंद्र मौके पर संचालित हो रहे हैं, जिसमें 322 केन्द्रों में ही बिजली कनेक्शन है, शेष आंगनबाडियों में बिजली कनेक्शन नहीं है, इतना ही नहीं, जिन 166 सक्षम आंगनबाडी़ केन्द्रों को एलईडी एवं वाटर फिल्टर सेट दिया गया है, वहां बिजली कनेक्शन नही हैं, लेकन उन्हें सक्षम सूची में शामिल किया गया है.
116 आंगनबाड़ी केन्द्रों में एलईडी टीवी और वाटर फिल्टर सेट का वितरण किया
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को जिले के 116 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पोषण आहार के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षा ऑनलाइन दिलाने के लिए एलईडी टीवी और शुद्ध पानी के लिए वाटर फिल्टर सेट दिया गया. अधिकारियों ने सभी बदहाल 116 आंगनबाडी़ केन्द्रों को सक्षम सूची में डालकर यह कारनामा किया है.
ये भी पढ़ें-Cough Syrup Death: कफ सिरप से 12 बच्चों की मौत मामले पर NHRC सख्त, जांच के दिए आदेश
LED टीवी और वाटर फिल्टर देने से पहले बिजली कनेक्शन कराना भूले अधिकारी
उल्लेखनीय है जिन 116 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए एलईडी टीवी और शुद्ध पानी की सुविधा देने के लिए वाटर फिल्टर सेट दिया गया है. उसको चलाने के लिए बिजली कनेक्शन की व्यवस्था कराना अधिकारी भूल गए हैं. आंगनबाड़ी केंद्र अब असमंजस में हैं कि बिना बिजली कनेक्शन के वाटर फिल्टर कैसे चलेंगे.