Satna: होमवर्क नहीं करने पर महिला टीचर ने मारा जोरदार थप्पड़, गिरने से यूकेजी की छात्रा का हाथ फ्रैक्चर

मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षिका ने होमवर्क नहीं करने पर एक मासूम छात्रा को थप्पड़ मारा, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया. परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और दोषी शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के सतना जिले के अमौधा में संचालित सीएमए विद्यालय से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. होमवर्क नहीं करने पर एक शिक्षिका ने मासूम छात्रा को इतना जोर से थप्पड़ मारा गया कि वह जमीन पर गिर गई और उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया. घटना के बाद पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत थाने में की है.

पीड़ित छात्रा यूकेजी कक्षा में पढ़ती है और चौहान नगर पतेरी निवासी संजय शर्मा की बेटी है. परिजनों के अनुसार, बच्ची स्कूल में सामान्य रूप से पढ़ाई करने गई थी, लेकिन होमवर्क पूरा न होने पर इंग्लिश विषय पढ़ाने वाली शिक्षिका सपना खरे ने उसे थप्पड़ मार दिया. अचानक लगे थप्पड़ से बच्ची गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई. बाद में चिकित्सकीय जांच में उसके हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई.

शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची के पिता संजय शर्मा सिविल लाइन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय में बच्चों के साथ अनुशासन के नाम पर शारीरिक हिंसा की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत और कानूनन अपराध है. परिजनों ने दोषी शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

विद्यालय प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल

मामले को लेकर विद्यालय प्रबंधन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. आरोप है कि घटना के बाद जब परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज की मांग की तो विद्यालय प्रबंधन ने उसे देने से साफ इनकार कर दिया. वहीं, विद्यालय के प्राचार्य ने इस पूरे मामले पर मीडिया से दूरी बनाए रखी और कोई स्पष्ट बयान देने से बचते नजर आए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- डॉ आंबेडकर का फोटो जलाने के मामले में जेल से बाहर आए एडवोकेट अनिल मिश्रा, स्वागत करने पहुंचे समर्थक