उज्जैन की होटल में पश्चिम बंगाल का युवक ठहरा था हरियाणा की महिला के साथ, हिंदूवादी संगठन ने पकड़कर पीटा 

MP News: उज्जैन की एक होटल में पश्चिम बंगाल का युवक हरियाणा की महिला के साथ ठहरा था. हिंदूवादी संगठन ने युवक को पकड़कर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में हिंदूवादी संगठन लगातार हिन्दू लड़कियों को बरगलाने वालो को पकड़ रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार रात एक होटल से पश्चिम बंगाल के विशेष वर्ग युवक को  हरियाणा की एक महिला के साथ पकड़ा. कार्यकर्ताओं ने युवक को पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.  

दरअसल 24 परगना पश्चिम बंगाल निवासी 38 वर्षीय जमाल इस्लाम हरियाणा के पंचकूला की तलाकशुदा महिला को दो दिन पहले लाया ओर महाकाल क्षेत्र स्थित निक्की पैलेस होटल में ठहरा. हिन्दू जागरण मंच ने पुख्ता जानकारी मिलने पर बुधवार रात होटल से दोनों को पकड़ा और युवक द्वारा झूठ बोलने पर उसकी पिटाई कर दी. हंगामे की सूचना पर महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक ओर महिला को थाने ले गई. 

गलत पता लिखवाने से शंका

हिन्दू जागरण मंच के संयोजक रितेश माहेश्वरी ने बताया कि दो दिन पहले से खबर मिली थी कि मुस्लिम युवक हिन्दू लड़की को महाकाल मंदिर दर्शन के बहाने लेकर आया है.मशक्कत के बाद निक्की पैलेस होटल में दोनों के होने पता चला. यहां युवती ने अपना एड्रेस मुंबई का लिखवाया है जबकि वह हरियाणा की है. साथ में पश्चिम बंगाल जमाल इस्लाम भी था.दोनों को पकड़ा तो भीड़ जमा होने पर पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिया.

युवक को पीटा

हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने जमाल से पूछताछ की.  उसने दोनों को शादीशुदा बताया लेकिन सबूत नहीं बता पाया.इसके बाद थाने ले जाते समय विवाद होने पर कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी. माहेश्वरी ने बताया कि निक्की पैलेस पर पहले भी लव जिहाद के आरोप में युवक को हिन्दू लड़की के साथ पकड़ा था. इस बार भी होटल वालो ने सिर्फ लड़की का आईडी लिया और रजिस्टर में भी उसी का नाम लिखा. कई बार शिकायत के बाद भी होटल में बिना आईडी के रूम दे रहे है. पुलिस को इस पर कार्रवाई  करनी चाहिए.

Advertisement

होटल संचालक पर होगी कार्रवाई 

महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि  महिला और युवक तलाक शुदा हैं. महिला को बरगलाकर लाने पर युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कारवाई की जा रही हैं. महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज रहे हैं. होटल संचालक पर गलत जानकारी देने की कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें दो स्कूली बच्चों को उठाकर ले गए नकाबपोश, स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे मासूम, पुलिस कर रही है तलाश

Advertisement

Topics mentioned in this article