Ujjain Violence Video: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गुरुवार रात उस वक्त हालात बिगड़ गए, जब तराना इलाके में एक छोटी‑सी बात ने बड़ा रूप ले लिया. बस को साइड देने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते‑देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया. इस दौरान बजरंग दल के एक पदाधिकारी पर हमला हुआ, कई दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई और इलाके में दहशत फैल गई. घटना के बाद पुलिस को भारी बल के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा.
बस को रास्ता देने पर शुरू हुआ विवाद
उज्जैन से करीब 40 किलोमीटर दूर तराना क्षेत्र के मदारगढ़ इलाके में बजरंग दल पदाधिकारी सोहन ठाकुर का गुरुवार रात बस को साइड देने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कहासुनी के बाद मामला बढ़ा और देखते‑देखते हाथापाई शुरू हो गई. विवाद के दौरान विशेष वर्ग के लोगों ने सोहन ठाकुर पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल से जुड़े लोग आक्रोशित हो गए.
थाने का घेराव, बस स्टैंड पर तोड़फोड़
हमले के बाद गुस्साए लोगों ने तराना थाने का घेराव किया. इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर जमकर तोड़फोड़ की. आधा दर्जन से ज्यादा बसों और कई दुकानों के शीशे तोड़े गए, वहीं पथराव की भी घटना सामने आई. इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया.
डेंटल क्लिनिक में लगाई आग
हालात और बिगड़ते हुए दिखाई दिए जब कुछ उपद्रवियों ने वकार यूनुस के डेंटल क्लिनिक में आग लगा दी. आगजनी की इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
भारी पुलिस बल तैनात, लाठीचार्ज
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल तराना भेजा गया. पुलिस ने उपद्रवियों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं.
धारा 144 लागू, हालात पर पैनी नजर
घटना के बाद कलेक्टर ने तराना क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस लाउडस्पीकर से प्रतिबंधात्मक आदेशों का ऐलान करती नजर आई. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते फिलहाल तराना में स्थिति शांत बताई जा रही है.
CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान
पुलिस ने बताया कि सामने आए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. फुटेज की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि शांति भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.