विज्ञापन

Convocation : 70 को डिग्री और 99 स्टूडेंट्स को मिले पदक, विक्रम विश्वविद्यालय के नाम में बदलाव का ऐलान

Vikram University 29th Convocation : विक्रम विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. इस बीच 70 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई, 99 को पदक प्रदान किए गए और दो शोधकर्ताओं को डी.लिट. की डिग्री प्रदान की गई.

Convocation : 70 को डिग्री और 99 स्टूडेंट्स को मिले पदक, विक्रम विश्वविद्यालय के नाम में बदलाव का ऐलान
उज्जैन (मप्र):

Vikram University 29th Convocation : मध्यप्रदेश सरकार ने उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' कर दिया है. राज्य सरकार ने ऐसा यह रेखांकित करने के लिए किया है कि विश्वविद्यालय का नाम सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर रखा गया है.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को विक्रम विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नाम बदलने की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमारे विश्वविद्यालय का नाम विक्रमादित्य के नाम पर रखा गया. लेकिन जो लोग नहीं जानते, उनके लिए मैं राज्यपाल (जो विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं) की अनुमति और उच्च शिक्षा मंत्री की सहमति से घोषणा करता हूं कि विक्रम विश्वविद्यालय अब सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा. ''

'उज्जैन भारत के सात सबसे पवित्र शहरों में से एक'

इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उज्जैन निवासी डॉ. यादव को डी. लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया. यादव ने कहा कि उज्जैन भारत के सात सबसे पवित्र शहरों में से एक है. उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी प्रतिभा का उपयोग समाज सेवा और राष्ट्र के लिए योगदान देने में करें.

'उज्जैन की एक विशिष्ट पहचान'

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने शोधकर्ताओं से अपने शहर, राज्य और देश का प्रतिनिधित्व वैश्विक मंच पर करने का आग्रह भी किया. राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा, धर्म, साहित्य, संस्कृति, विज्ञान और वाणिज्य के मामले में भारत के मानचित्र पर उज्जैन की एक विशिष्ट पहचान है.

उन्होंने भगवान कृष्ण की ‘‘उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे आचार्य संदीपनी के गुरुकुल में शैक्षिक यात्रा'' पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान 70 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई, 99 को पदक प्रदान किए गए और दो शोधकर्ताओं को डी.लिट. की डिग्री प्रदान की गई.

ये भी पढ़ें- Sidhi News: सीधी कलेक्टर के खिलाफ की गई शिकायत निकली झूठी! जांच में ये बात आयी सामने, जानिए क्या आरोप लगे थे?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close