उज्जैन से संजय अग्रवाल तो विदिशा से महाराज सिंह बने बीजेपी जिलाध्यक्ष, इन 5 पर फंसा पेंच

BJP Districts Presidents: सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज के जिलों में BJP जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

 BJP districts presidents Names Decided: बीजेपी ने मध्य प्रदेश के 60 जिलों में से सिर्फ दो जिलों के अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं. रविवार को विदिशा और उज्जैन जिले के अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई. अन्य जिलों पर बड़े नेताओं के दबाव और राजनीतिक समीकरणों के कारण घोषणा नहीं हुई है और इन जिलों को होल्ड पर रखा गया है. केंद्रीय नेतृत्व पुनर्विचार कर रहा है, जिससे सूची में देरी हो रही है. 

CM मोहन और शिवराज के जिलों में तय हुए BJP जिलाध्यक्षों के नाम

संगठन चुनाव के तहत रविवार को दो जिला अध्यक्षों की घोषणा कर शेष जिलाें को होल्ड पर रखा गया है. उज्जैन नगर जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल को बनाया गया है. अग्रवाल मुख्यमंत्री मोहन यादव के करीबी माने जाते हैं. वहीं विदिशा का जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी को बनाया गया है.

इन नेताओं के जिलों पर फंसा पेंच

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद सिंह पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राव उदय प्रताप सिंह के जिलों में जिला अध्यक्ष को लेकर अब भी पेंच फंसा हुआ है. 

ये भी पढ़े: CM मोहन MP के 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में आज डालेंगे 1553 करोड़, कैसे ले सकते हैं आप इसका लाभ?

Advertisement

ये भी पढ़े: CGPSC Scam 2021: सीजीपीएससी 2021 घोटाला मामले में बड़ा खुलासा, परीक्षा से पहले तीनों सेट के पर्चे हुए थे लीक 

Topics mentioned in this article