Buldozer Action:  11 मकानों पर चला बुलडोजर, लीज की शर्तों का उल्लंघन करने पर UDA ने की कार्रवाई 

Ujjain News:यूडीए के रिकॉर्डनुसार आवंटित किए 28 भूखंड भागों में विभाजित कर करीब 60 व्यावसायिक निर्माण किए गए थे. कोर्ट से अपने पक्ष में भूखंडों का फैसला होते ही यूडीए ने कार्रवाई शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Buldozer Action In Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बेगमबाग क्षेत्र में उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई कर पांच प्लाट पर बने 11 मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. यूडीए ने लीज की शर्तों का उल्लंघन करने पर साढ़े तीन माह चौथी बार यह कार्रवाई की है.

उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ सोनी ने बताया कि 80 के दशक में महाकाल रोड़ स्थित बेगमबाग क्षेत्र में 28 आवासीय भूखंड आवंटित किए थे. इन्हीं में से भूखंड क्रमांक 16,18, 29,59 ओर 65 के आवंटियों ने लिज की शर्तों का उल्लंघन भूखंडों को भागो में विभाजित कर दिया, जिन पर 11 मकान के साथ दुकान बनाकर व्यवसायिक उपयोग भी किया जा रहा था. कुछ आवंटी लीज रेंट भी नहीं भर रहे थे.

नतीजतन आवंटन निरस्त  किया था. रहवासी इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे ओर केस हारने पर इंदौर हाईकोर्ट की डबल बेंच में पुनः अपील कर दी. यहां से स्टे खारिज होने वाले मकानों को जमीदोज कर भूखंडों पर कब्जे  लिए है.

अब तक 27 मकान जमींदोज 

यूडीए के रिकॉर्डनुसार आवंटित किए 28 भूखंड भागों में विभाजित कर करीब 60 व्यावसायिक निर्माण किए गए थे. कोर्ट से अपने पक्ष में भूखंडों का फैसला होते ही यूडीए ने कार्रवाई शुरू कर दी. इसी के चलते 23 मई को यूडीए ने 5 प्लाट पर बने मकान,11 जून को 2 मकान 23 अगस्ता को तीन प्लाट पर बनी होटल अंगारा और आज पांच प्लाट पर बने 11 मकान पर बुलडोजर चला दिया. अब करीब 35 मकान तोड़ना शेष है जो कोर्ट से स्टे हटते ही जल्द तोड़ दिए जाएंगे.

Advertisement

यह किए इंतजाम

आज करवाई के लिए यूडीए सीईओ संदीप सोनी के साथ एक दर्जन से अधिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.. तहसीलदार रूपाली जैन के साथ प्रशासनिक अधिकारी थे. सुरक्षा की कमान सीएसपी राहुल देशमुख, टीआई गगन बादल, डीबीएस तोमर,ज्योति दिखित सहित दो दर्जन पुलिसकर्मी तैनात थे। वहीं नगर निगम अपर आयुक्त संतोष टैगोर, पांच जेसीबी, 5 डंपर, ट्रैक्टर और अतिक्रमण दल सहित 80 कर्मचारियों के साथ मकान का ध्वस्त करने में जुटे हुए थे.

ये भी पढ़ें Schools New Time: हर शनिवार को स्कूल लगने का नया टाइम टेबल जारी, शिक्षा विभाग ने दिए आदेश

Advertisement
Topics mentioned in this article