उज्जैन: स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ करवा रहे थे शिक्षक, VIDEO वायरल

उज्जैन के एक सरकारी स्कूल से हैरान करने वाला सामने आया है. खबर के मुताबिक, यहां के एक सरकारी स्कूल में छात्रों से टॉयलेट करवाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

 उज्जैन के एक सरकारी स्कूल से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. खबर के मुताबिक, यहां के एक सरकारी स्कूल में छात्रों से टॉयलेट साफ करवाया गया है. घटना का वीडियो सामने आते ही सोमवार को जिला शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में हैरान करने वाली बात तो यह है कि जब शिक्षकों से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना को कबूलने में आनाकानी की. आइए आपको पूरी घटना बताते हैं: 

क्या है मामला? 

खबर के मुताबिक, उज्जैन से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित झारड़ा के ग्राम पांडलिया में शासकीय प्राथमिक विद्यालय है. यहां पर शनिवार को शिक्षक और कर्मचारी कुछ छात्रों से टॉयलेट साफ करवा रहे थे. छात्रों से सफाई करवाते देख लोग वीडियो बनाने लगे. यह देख कर्मचारियों ने छात्रों से सफाई बंद करवा दी और लोगों से बचने के लिए खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. 

मामले की जांच के आदेश 

वही छात्र समीप ही बने हौज पर हाथ धोने चले गए इस दौरान पूछताछ करने पर छात्रों ने डरते हुए टॉयलेट साफ करने की बात कबूली. मामले संज्ञान में एते ही सोमवार को जिला सहायक शिक्षा अधिकारी गिरीश तिवारी ने मौके पर बीआरसी कैलाश दंडोतिया को जांच के लिए भेजा. साथ ही आदेश दिया कि दोषी पाए जाने वाले शिक्षक और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

मिट्टी सफाई का बहाना

छात्रों से टॉयलेट साफ करवाने का वीडियो जब सोमवार को जिला सहायक शिक्षा अधिकारी गिरीश तिवारी दिखाया तो वह सकते में आ गए. उन्होंने महिदपुर  स्कूल  के शिक्षकों से मोबाइल पर बात की. जिसके बाद शिक्षकों ने बात को छुपाने के लिए कहा कि स्कूल परिसर में मिट्टी जम गई थी कर्मचारी और छात्र सभी मिलकर मिट्टी को हटा रहे थे जबकि वीडियो में स्पष्ट तौर पर छात्र टॉयलेट साफ करते दिख रहे है. यही वजह है कि अधिकारी गिरीश तिवारी ने मामले की जाँच के आदेश दे दिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: शिव के 'राज' में दलितों पर बढ़े जुल्म पर चार्जशीट दाखिल करने में रिकॉर्ड अच्छा

Topics mentioned in this article