Ujjain Simhastha 2028: स्थायी आश्रम बनाने का CM मोहन ने लिया फैसला, Ujjain से Haridwar तक के साधु-संतों ने सराहा

Ujjain Simhastha: सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में साल 2028 में आयोजित होने वाले उज्जैन सिंहस्थ को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इसको लेकर देश के कई बड़ी संतों ने बधाई दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ujjain Simhastha: सीएम मोहन यादव ने संतों को दी बड़ी खुशखबरी

CM Mohan Yadav on Ujjain Simhastha: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में वर्ष-2028 में आयोजित होने वाले वैश्विक सिंहस्थ (Ujjain Sinhastha) की तैयारियां अभी से मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू कर दी है. सिंहस्थ में पूरे देश से आने वाले साधु-संतों से भी उज्जैन की पहचान सदैव से रही है. साधु-संतों के हित में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने स्थायी आश्रम निर्माण के लिए घोषणा की है. इसे पूरे देश के साधु-संत, महंत, अखाड़ा प्रमुखों और महामंडलेश्वर आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर मुख्यमंत्री की घोषणा को सराहा है.

सीएम यादव ने लिया है ये फैसला

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन सिंहस्थ को लेकर कहा है कि हरिद्वार में जिस प्रकार साधु-संतों के अच्छे आश्रम बने हुए हैं, उसी प्रकार उज्जैन में भी साधु-संतों के स्थायी आश्रम बनवाने के प्रयास किए जाएंगे. उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम से योजना को आकार दिया जाएगा. सभी मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ साधु-संतों के लिए आश्रम निर्माण के कार्य होंगे. अन्न क्षेत्र, धर्मशाला, आश्रम, चिकित्सा केंद्र, आयुर्वेद केंद्र, आदि सार्वजनिक गतिविधियों के संचालन को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

साधु-संतों ने जताया आभार

मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा की गई इस महत्वपूर्ण पहल का उज्जैन से लेकर हरिद्वार तक संत समाज ने स्वागत किया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मां मनसा देवी ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष पंचायती निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्णय को अत्यंत ही महत्वपूर्ण बताते हुए विकास के लिये नये आयाम स्थापित करने वाला बताया है.

Advertisement

महांमडलेश्वर और अखाड़ों के प्रमुखों ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की है.जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति में चिरकाल से अंतर्निहित “सर्वं खल्विदं ब्रह्म नेह नानास्ति किंचन” व “आत्मवत सर्व भूतेषु” जैसे दिव्य भावों के संपोषक, लोक कल्याणकारी योजनाओं तथा पारमार्थिक प्रवृत्तियों के प्रसारक संत सत्पुरुष ही हैं.

ये भी पढ़ें :- Soybean MSP: सोयाबीन की खरीदी MSP पर शुरू, CM मोहन ने कहा- उपार्जन के लिए बनाए गए हैं इतने केंद्र

Advertisement

मुख्यमंत्री को दिया साधुवाद

स्वामी अवधेशानंद जी ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार उज्जैन में हरिद्वार की तरह साधु संतों, महंत, अखाड़ा प्रमुखों, महामंडलेश्वर इत्यादि को स्थाई आश्रम बनाने की अनुमति दी जाना, अत्यंत प्रशंसनीय है. उन्होंने उज्जैन तीर्थ विकास एवं संतों के प्रति उनकी इस संवेदनशीलता के लिये मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया.

ये भी पढ़ें :- MP के इस सरकारी विद्यालय को मिला दुनिया के बेस्ट स्कूल का खिताब, जानें- क्या है इसकी विशेषता

Advertisement