Shani Lok Ujjain: महाकाल लोक के बाद उज्जैन में अब 140 करोड़ का बनेगा शनि लोक; CM मोहन ने तय की डेडलाइन

Shani Lok Ujjain: सीएम डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. इसी के चलते सीएम डॉ मोहन यादव ने त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर परिसर में शनि लोक के निर्माण के लिए बनाने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shani Lok Ujjain: महाकाल लोक के बाद उज्जैन में अब 140 करोड़ का बनेगा शनि लोक; CM मोहन तय की डेडलाइन

Shani Lok Ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन को सिंहस्थ से पहले एक और सौगात मिलने जा रही. मध्य प्रदेश सरकार महाकाल लोक (Mahakal Lok Ujjain) की तर्ज पर शनि लोक (Shani Lok Ujjain) बनाने जा रही हैं. त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर (Shani Mandir) पर बनाए जाने वाले शनि लोक के लिए सीएम डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने 140 करोड़ रुपये की घोषणा की हैं. सीएम डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. इसी के चलते सीएम डॉ मोहन यादव ने त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर परिसर में शनि लोक के निर्माण के लिए बनाने की घोषणा की है.

140 करोड़ रुपये में तैयार होगा भव्य लोक

शनि लोक के लिए सीएम मोहन यादव ने 140 करोड़ रुपये मंजूर करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों और परम्पराओं के संरक्षण और विकास के लिए प्राण-प्रण से संकल्पित होकर आगे बढ़ रही है. सीएम ने यह घोषणा भोपाल में हुए 9वें अन्नकूट महोत्सव एवं संध्या भजन कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. उल्लेखनीय है कि नवग्रह शनि मंदिर पर शनिवार ओर शनिश्चरी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है.

सिंहस्थ से पहले बनेगा शनिलोक

कलेक्टर रौशन सिंह ने कहा कि सीएम के निर्देश पर तेजी से विकास कार्य किए जा रहे है. त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते है. सिंहस्थ 2028 में शनि मंदिर में भी बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने जाएंगे. इसलिए सीएम की मंशानुसार शनिलोक बनाने के लिए डीपीआर का कार्य चल रहा है. सिंहस्थ से पहले शनिलोक बनाने की तैयारी की जा रही हैं.

शहर में बढ़ेगा व्यवसाय

महाकाल मंदिर के पास बनाए महालोक का 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया था. महाकाल लोक बनने के बाद महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई, जिससे शहर का व्यवसाय कई गुना बढ़ गया. इसी को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि शनिलोक बनने के बाद ओर अधिक श्रद्धालु आएंगे और व्यवसाय बढ़ेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2025: भोपाल में 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा; इस बार ऐसी है व्यवस्था, जानिए इतिहास

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: सिवनी से लाडली बहनों को 30वीं किस्त के 1500 रुपये; CM मोहन की सौगात, यहां इतने लाभार्थी

Advertisement

यह भी पढ़ें : Delhi Blast Case: लाल किला कार ब्लास्ट के बाद सामने आया अल फलाह यूनिवर्सिटी का आधिकारिक बयान, जानिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें : SIR Dispute: मध्य प्रदेश में SIR को लेकर कांग्रेस की बैठक; पीसीसी चीफ ने कहा- BLO से लेकर फील्ड तक परेशानी

Advertisement