देखिए दो जिलों की पुलिस का Live एक्शन...CEO का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा

CEO Kidnapping Case: प्राप्त जानकारी के अनुसार सीईओ धारवे के भाई ने सुबह फोन पर अपहरण की सूचना दी थी. तुरंत कार्रवाई करते हुए नागदा पुलिस के सहयोग से सीईओ को छुड़वा लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर है. नीमच में कुछ लोगों ने जावद जनपद पंचायत के सीईओ को किडनैप कर लिया था. उसके बाद CEO का रेस्क्यू किया गया है. नागदा में उज्जैन और नीमच पुलिस ने घेराबंदी कर सीईओ को छुड़ाया है. वहीं पूरे मामले में बेटमा तहसीलदार जगदीश रंधावा, 5 पटवारियों और एक महिला समेत 13 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि  पारिवारिक विवाद के चलते जनपद पंचायत के सीईओ का अपहरण किया गया था. इस मामले का खुलासा होते ही तहसीलदार, पटवारी सहित 12 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.  

सुबह ही हुआ था अपहरण

गुरुवार की सुबह नीमच के जावद जनपद सीईओ आकाश धारवे का अपहरण हो गया था. इस मामले के बाद के हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने नागदा में घेराबंदी करते हुए अपहरण की कहानी का कुछ ही घंटे में खुलासा कर दिया.

घटना का एक वीडियो सामने आया है.  इसमें काले रंग की स्कार्पियो को रोकने के लिए पुलिस सड़क पर खड़ी दिख रही है. जैसे ही गाड़ी पास आती है, सिविल ड्रेस में खड़े पुलिसकर्मी गाड़ी को रोक लेते हैं.

धारवे के छुड़ाने के बाद पता चला कि अपहरण पारिवारिक विवाद के चलते किया गया था. मामले में पुलिस ने तहसीलदार और पटवारी सहित 12 लोगों पर केस दर्ज किया है.

Advertisement

पुलिस का क्या कहना है?

नीमच एसपी के अनुसार धार निवासी सीईओ धारवे की शादी की बात साल 2014 में धार की ही पिंकी सिंह से चली थी. पिंकी तहसीलदार जगदीश रंधावा की रिश्तेदार है. बुधवार रात पिंकी परिजन के साथ सीईओ धारवे के नीमच में ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास पहुंची. यहां जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिंकी और परिजन को समझाया. इसके बाद वे लोग चले गए. सुबह पिंकी और जगदीश अपने साथियों को लेकर धारवे के घर पहुंचे. उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया.

यह भी पढ़ें : Good News: गरीब कैदियों की मदद में MP देश का टॉपर, CM मोहन यादव ने कहा- ऐसे अग्रणी बना मध्यप्रदेश

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें : Indian Railway का सुपर एप SwaRail लॉन्च! टिकट बुकिंग से PNR तक सभी रेल सेवाएं एक जगह, जानिए कैसे करें यूज

Advertisement

यह भी पढ़ें : CM मोहन का ऐलान, भोपाल में बनेगा आचार्य विद्यासागर जी महाराज का स्मारक, स्मृति दिवस पर किया नमन